ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: नाबालिग के साथ कार में दोस्तों पर रेप का आरोप, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सर्वाइवर का मेडिकल करवाने के बाद पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. सर्वाइवर का आरोप है कि उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ कार में कथित तौर पर बलात्कार किया गया. दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर रेप की धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इस मामले में टैक्सी ड्राईवर सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीन आरोपियों में से एक लड़की का दोस्त है और यह घटना 6 जुलाई शाम की है जब लड़की अपने दोस्त और उसके दो दोस्तों के साथ घूमने गई थी.

“पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ (23), मनोज कुमार (25) और रूपेश कुमार (35) के रूप में की है. हमने IPC की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है"
DCP मनोज सी (दक्षिण पश्चिम जिला)

डीसीपी मनोज ने बताया कि उन्हें 8 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे एक अस्पताल से लड़की के पिता का फोन आया, जिन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ तीन लोगों ने छेड़छाड़ की है. “लड़की के पिता ने पुलिस को सूचित किया कि 6 जुलाई को रात लगभग 8.30 बजे उनकी बेटी एक कार में तीन लोगों के साथ एक घूमने के लिए गई थी. उसने 7 जुलाई को सुबह करीब 7 बजे वापस आकर और उसने अपने माता-पिता को अपनी आपबीती बताई."

लड़की को देर रात अस्पताल ले जाया गया और एक काउंसलर के माध्यम से जांच करने पर उसने खुलासा किया कि 6 जुलाई को रात करीब 8.30 बजे उससे मिले 2 परिचित लड़के अपनी वैगनआर कार के साथ आए एक अन्य लड़के के साथ घूमने के लिए ले गए.

चारों कार में सवार होकर गए. उन्होंने शराब खरीदी और लड़की समेत चारों ने शराब पी. इसके बाद वे लड़की को लेकर एक सुनसान जगह पर चले गए. जहां कार के अंदर दो लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उसकी मेडिकल जांच की गई और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (Pocso) अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×