ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: 14-वर्षीय लड़के के 'यौन उत्पीड़न' के आरोप में 3 नाबालिग गिरफ्तार

Delhi News: पुलिस के मुताबिक घटना 27 जनवरी की है, आरोपियों ने नाबालिग लड़के का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(चेतावनी: इस खबर में यौन उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा का जिक्र है, कृपया पाठक अपने विवेक का इस्तेमाल करें)

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार, 29 जनवरी को कहा कि दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के हौज खास (Hauz Khas) में एक 'मामूली लड़ाई' को लेकर 14 साल के लड़के के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया था. पुलिस ने बताया कि 14 साल का लड़का आरोपियों का दोस्त भी था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये घटना कब घटी? पुलिस ने कहा कि यह घटना 27 जनवरी को हुई है, जिसके बाद आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'स्टोरी' के रूप में पोस्ट किया.

कथित 35 सेकंड के वीडियो में 14 साल के बच्चे को चाकू की नोक पर पकड़कर नाबालिगों के जूते चाटने के लिए मजबूर किया जाता हुआ दिखाई दे रहा है, इसी के बाद वे उसका यौन उत्पीड़न करते हैं और उसे पीटते हैं.

FIR में क्या है?: लड़के की मां ने जो शिकायत दायर की उसके आधार पर, दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (सामान्य इरादा) के तहत के तहत एफआईआर दर्ज की, साथ ही पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 को भी एफआईआर में दर्ज किया है.

पुलिस ने कहा कि दो जुवेनाइल (किशोर) की उम्र 12 साल थी, जबकि तीसरे की उम्र 14 साल थी.

27 जनवरी को आखिर क्या हुआ?

पुलिस को दिए एक बयान में, 14 साल के लड़के ने कहा कि शनिवार, 27 जनवरी को शाम लगभग 6:30 बजे, वह हौज खास के सेंट्रल पार्क में खेलने के बाद घर लौट रहा था "जब तीन लड़कों ने उसे रोका."

कथित तौर पर तीन लड़के उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उनमें से एक ने उस पर सब्जी काटने वाला चाकू तान दिया.

डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा:

“सर्वाइवर (लड़के) ने कहा कि बाकी लड़कों ने... पूरी घटना को उसके मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया, और उसे किसी को न बताने की धमकी दी. उसने यह बात अपने परिवार को नहीं बताई. हालांकि, आरोपियों में से एक ने वीडियो को स्टोरी के रूप में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. सर्वाइवर के एक अन्य दोस्त (वह भी नाबालिग) ने स्टोरी देखी और उसे अपनी मां को भेज दिया. फिर उस महिला ने पुलिस से संपर्क किया."

कारण? पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चारों नाबालिग, जो निम्न-आय वाले परिवारों से थे, ये सभी एक ही इलाके में रहते हैं और वे दोस्त भी थे. पुलिस ने बताया कि इन सभी के पिता मजदूर के रूप में काम करते हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने द क्विंट को बताया कि, "तीनों लड़के और चौथा वो लड़को जो उत्पीड़न के बाद बच गया वे सभी कई सालों से दोस्त थे और एक ही इलाके में रहते हैं. पूछताछ के दौरान, हमें पता चला कि लड़कों के दो गैंग के बीच एक छोटी सी लड़ाई के बाद ऐसा किया गया था."

जबकि मेडिकल जांच की गई और पीड़िता को काउंसलिंग के लिए भेजा गया, डीसीपी (दक्षिण) चौहान ने कहा कि वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है और मेटा को इसे अपने डेटाबेस से हटाने के लिए कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×