ADVERTISEMENT

'पार्टनर को मारकर बॉडी फ्रीज में डाली,फिर उसी दिन कहीं और शादी की'- दिल्ली पुलिस

Delhi Najafgarh Crime: मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीज में लड़की की बॉडी मिली

Published
'पार्टनर को मारकर बॉडी फ्रीज में डाली,फिर उसी दिन कहीं और शादी की'- दिल्ली पुलिस
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

(डिस्क्लेमर: हिंसा का जिक्र)

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार, 14 फरवरी को एक व्यक्ति को अपनी 22 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या (Delhi Najafgarh Murder ) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कथित तौर पर नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीज में लड़की की बॉडी (Body in Fridge) में रखी और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली.

ADVERTISEMENT

क्या हुआ? विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) रवींद्र सिंह यादव ने एक बयान में कहा कि आरोपी साहिल गहलोत (24 साल) ने 9 और 10 फरवरी के बीच की रात कश्मीरी गेट ISBT के पास निक्की यादव की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने कथित तौर पर महिला का गला घोंटने के लिए अपनी कार में मौजूद डेटा केबल का इस्तेमाल किया.

दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या की सजा) और 201 (अपराध के सबूत को गायब करना, या गलत जानकारी देना) के तहत FIR दर्ज की है.

हमें अबतक क्या जानकारी है: पुलिस ने कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार, मृतका और आरोपी पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे. साहिल गहलोत मित्रांव गांव से है, वहीं मृतका निक्की यादव हरियाणा के झज्जर से थी.

पुलिस बयान में कहा, "आरोपी और मृतका दोनों एक ही बस में रोजाना अपने-अपने कोचिंग सेंटर जाते थे, और वे दोस्त बन गए और बाद में प्यार हो गया. वे कोचिंग क्लास से पहले और बाद में मिलने लगे. फरवरी 2018 में आरोपी ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी. फार्मा में एडमिशन लिया और मृतका ने भी उसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) में दाखिला लिया था. इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में एक साथ रहने लगे."

कथित तौर पर मृतका को जब किसी और महिला के साथ आरोपी की शादी की योजना के बारे में पता चला तो उसने नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया.

पुलिस के बयान में कहा गया है, "यह ढाबा मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक खाली प्लॉट पर स्थित है. इसके बाद आरोपी अपने घर गया और दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×