दिल्ली के एक कोर्ट ने फरवरी 2020 दिल्ली दंगों में पहली सजा सुनाई है. दिल्ली कोर्ट ने दोषी दिनेश यादव को पांच साल की सजा सुनाई है. यादव को 12 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा.
यादव दिल्ली दंगों में सजा पाने वाले पहले शख्स हैं. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 दिसंबर 2021 को, कोर्ट ने दिनेश यादव को कई धाराओं के तहत दोषी पाया था. यादव को एक गैरकानूनी सभा का सदस्य होने और दंगा करने और 73 साल की महिला का घर लूटने और जलाने में भाग लेने के लिए दोषी ठहराया गया था.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोरी के रूप में पहचानी जाने वाली बुजुर्ग महिला ने कहा था कि लगभग 150 से 200 दंगाइयों की भीड़ ने 25 फरवरी को उसके घर पर हमला किया था, जब उसका परिवार दूर था, और कई कीमती सामान लूट गए.
महिला ने कोर्ट को बताया कि कैसे उसने अपनी जान बचाने के लिए अपने घर की छत से कूदने के लिए मजबूर किया गया था और उसे पड़ोसी के घर में छिपना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)