ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड, बरेली से हुआ था गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा के दौरान गोली चलाने वाला शख्स शाहरुख बरेली से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली हिंसा के दौरान गोली चलाने वाला शख्स शाहरुख बरेली से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है और अब उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अजित कुमार सिंगला ने बताया कि शाहरुख पर IPC की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है. सिंगला ने कहा, "IPC की धारा 186 और 353, और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उसने जिस पिस्तौल से गोली चलाई थी, वो बरामद करना बाकी है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

दिल्ली पुलिस के ACP अजीत कुमार सिंगला ने कहा ,

“हम उस पिस्तौल को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं जो उसने इस्तेमाल की थी. शाहरुख ने कहा कि उसने सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी की. उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन उसके पिता के खिलाफ ड्रग्स और नकली नोट का कारोबार करने के मामले नकली नोटा का धंधा करने के मामले में मामला दर्ज है. आगे की जांच चल रही है

मॉडलिंग और बॉडी बिल्डिंग का शौकीन है शाहरुख

पुलिस को शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि शाहरुख ने ह्यूमनिटीज में ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर तक पढ़ाई की है. उसे बॉडी बिल्डिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी है. उसके परिवार का गोंडा में मोजे बनाने का बिजनेस है. उसने अपने एक मजदूर के नाम से लगभग 2 साल पहले 7.65 मिमी. पिस्तौल और गोलियां खरीदी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख का परिवार भी था गायब

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शाहरुख के घर से भी तमाम संदिग्ध चीजें मिली हैं, कई प्लास्टिक थैलियों में ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं, जबकि ताहिर के घर से तेजाब, पेट्रोल बम और ईंट-पत्थरों का जखीरा मिला है. शाहरुख का पूरा परिवार गायब है. पुलिस ने शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाईं थीं. जो अलग-अलग शहरों में उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×