ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस जांच से असंतुष्ट लिंचिंग के शिकार युवक के पिता ने की खुदकुशी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क हादसे में लगी चोट के कारण हरीश की मौत हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के अलवर में पिछले महीने 28 साल का एक युवक 'मॉब लिंचिंग' शिकार हो गया था. अब खबर आ रही है कि 15 अगस्त को उस युवक के पिता ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली.

युवक के पिता रति राम जाटव ने खुदकुशी करने के लिए कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद अलवर के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवक ने बुजुर्ग महिला को मारी थी टक्कर!

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, 16 जुलाई को रति राम जाटव के बेटे हरीश पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. इसकी वजह ये थी कि हरीश ने अपनी मोटरसाइकिल से एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी थी. इसके दो दिन बाद दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

हरीश के परिवार ने उन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था, जिन्होंने उस पर हमला किया था. वहीं हादसे में घायल महिला के परिवार ने भी हरीश के खिलाफ खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज कराया.

'आरोपी के परिजनों से मिली धमकी’

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, हरीश के भाई दिनेश ने बताया, पिता की आंखों की रौशनी जा चुकी थी. वो पुलिस के जांच में सहयोग न करने से परेशान थे. पिछले दो दिनों से वो परिवार में किसी से बात भी नहीं कर रहे थे. दिनेश ने आरोप लगाया कि उसके पिता को अपनी शिकायत वापस लेने के लिए लिंचिंग के आरोपी के पिता जलीमुद्दीन से धमकियां मिलीं थी.

इसके अलावा, दिनेश ने ये भी आरोप लगाया कि जब पिता केस की प्रगति के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस स्टेशन गए थे, तो वहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. हालांकि, पुलिस ने आरोपों से इनकार किया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

0

‘हादसे के कारण हरीश की मौत’

अलवर के पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल ने कहा कि सड़क हादसे में लगी चोट के कारण हरीश की मौत हुई, उसे पीटा नहीं गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक के परिवार को 4.12 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. इसके अलावा, हत्या के आरोप में दर्ज एफआईआर में एक नाम और एक अज्ञात व्यक्ति का नाम भी जोड़ा गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×