ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल लेवल ताइक्वांडो खिलाड़ी,कंप्यूटर इंजीनियर और सिंगर...स्नैचिंग में गिरफ्तार

ताइक्वांडो स्वर्ण पदक विजेता को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय स्तर के दो बार के स्वर्ण पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी सूरज को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूरज टीवी शो इंडियन आइडल में भी भाग ले चुका है. पश्चिमी दिल्ली में स्नैचिंग और डकैती के 100 से अधिक मामलों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुधवार को दिल्ली के मोती नगर इलाके में पुलिस गश्त करने के दौरान स्कूटर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जिसके बाद उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच की तो पाया कि स्कूटर कीर्ति नगर इलाके से चोरी किया गया था.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र से कई मोबाइल फोन छीनने और ढाई किलो सोना लूटने की बात कबूल की है.

0

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल पर देशी पिस्टल और चाकू का इस्तेमाल कर अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उसने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों, खासकर पश्चिम, बाहरी, मध्य और उत्तरी जिलों में 100 से अधिक स्नैचिंग करने की बात कबूल की है.

उसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, 55 मोबाइल फोन और पांच दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस

पुलिस ने बताया कि सूरज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वह ताइक्वांडो में दो बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता रह चुका है. वह एक अच्छा गायक भी है और उसने 2008 में इंडियन आइडल सीजन-4 में भाग लिया और टॉप 50 प्रतियोगियों में शामिल हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×