ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ghaziabad: ऑटो ड्राइवर मौत केस पर अखिलेश बोले-निर्दोषों की हत्या कर रही पुलिस

Ghaziabad Auto Driver Death Case: अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऑटो ड्राइवर धर्मपाल यादव की कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से मौत का मामला गरमाया हुआ है. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. कनावनी चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबलों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इधर, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

इस मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने सोमवार रात कनावनी चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबलों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC-304) का केस दर्ज किया है.

DCP दीक्षा शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके अलावा हॉस्पिटल इमरजेंसी की CCTV देखी जा रही है, जिसके अंदर धर्मपाल को पीटने का आरोप लगा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर गहराई से छानबीन की जा रही है. तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.

हिरासत में पिटाई से मौत का आरोप

जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय मृतक धर्मपाल यादव मूल रूप से कासगंज जिले के अमापुर थाना क्षेत्र के नंगला बांस गांव का रहने वाला था. वो परिवार के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी गांव में रहता था. धर्मपाल यहां ऑटो चलाता था.

मृतक के बहनोई अरविंद यादव के मुताबिक, रविवार रात 10 बजे धर्मपाल ऑटो से घर लौट रहा था. रास्ते में एक साइकिल से टक्कर हो गई. इसके बाद कनावनी चौकी की पुलिस धर्मपाल को ले गई. उसको खूब पीटा. रात डेढ़ बजे पुलिस ने धर्मपाल को बेहोशी की अवस्था में घरवालों के सुपुर्द किया और उसके 30 मिनट बाद ही मौत हो गई. घरवालों का आरोप है कि पुलिस पिटाई से मौत हुई है.

निर्दोषों की हत्या कर रही यूपी पुलिस- अखिलेश

ऑटो ड्राइवर की मौत के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "निर्दोषों की हत्या कर रही यूपी पुलिस! कानपुर में बलवंत सिंह के बाद अब गाजियाबाद में ऑटो चालक धर्मपाल यादव की पुलिस हिरासत में मौत, बेहद शर्मनाक. दोनों मृतकों की पत्नियों को सरकारी नौकरी और परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा दे सरकार."

समाजवादी पार्टी की ओर से 5 लाख की आर्थिक सहायता

समाजवादी पार्टी ने मृतक के परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. समाजवादी पार्टी ने 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम योगी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×