ADVERTISEMENTREMOVE AD

"सामान भाई से खरीदें,भाईजान से नहीं": UP के गाजियाबाद में लगे विवादित पोस्टर,FIR

Ghaziabad: SHO सचिन मलिक ने बताया कि इलाके में तीन स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे. इन्हें तत्काल उतरवा दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले में विवादित पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है- 'सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं'. पोस्टरों पर निवेदक के रूप में समस्त हिन्दू समाज लिखा हुआ है. ये पोस्टर खासकर नंदग्राम थाना क्षेत्र में कई सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही, विवादित पोस्टरों को उतरवा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद पुलिस के DCP (सिटी) निपुण अग्रवाल ने बताया, 'रविवार (6 अगस्त) रात नंदग्राम क्षेत्र में कुछ स्थानों पर विवादित पोस्टर लगने की सूचना मिली थी. पुलिस ने पहुंचकर इन्हें उतरवा दिया है."

पुलिस की टीमें आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज चेक कर रही हैं. पता लगाया जा रहा है कि पोस्टर लगाने वाले लोग कौन थे. उनके खिलाफ माहौल बिगाड़ने के आरोप में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
निपुण अग्रवाल, DCP (सिटी) , गाजियाबाद

तीन जगहों पर लगाए गये थे विवादित पोस्टर

नंदग्राम थाने के SHO सचिन मलिक ने बताया कि इलाके में तीन स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे. इन्हें तत्काल उतरवा दिया गया है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने नितिन व 5-6 अज्ञात लोगों पर IPC सेक्शन-295 ए, 153 ए, 298 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. अभी कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है.

 सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल

FIR में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने लिखवाया है- नंदग्राम क्षेत्र में नितिन चौहान व इसके साथियों ने अटल चौक, महाराणा प्रताप चौक, शांति फार्म हाउस के पास बैनर-होर्डिंग लगाए हैं. इन्हें अब फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल किया जा रहा है.

विवादित पोस्टर में क्या लिखा?

वायरल पोस्ट पर लिखा है- 'समान भाई से खरीदें भाईजान से नहीं, जिहादी से सामान खरीदकर गला कटवाना बंद करें. हिंदुओं घर की माता-बहनों को समझाकर भेजो.' ब्रह्मनंदपुरी नामक शख्स ने फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए सबसे अच्छी पहल बताया है.

सब इंस्पेक्टर ने कहा कि इस तरह की वायरल पोस्ट से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, जो किसी विशेष जाति, समुदाय, धर्म को अपमानित करने के उद्देश्य से की गई है. पुलिस ने नितिन चौहान, ब्रह्मनंदपुरी और शेखर पंडित सहित अन्य अज्ञात पर एफआईआर की है. नितिन चौहान कथित तौर पर बजरंगदल से जुड़ा बताया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×