ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: गोपालगंज में AIMIM जिला अध्यक्ष की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Gopalganj Crime: 12 फरवरी को गोपालगंज में अपराधियों ने AIMIM जिला अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की दो दिनों पहले हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार, 14 फरवरी को बताया कि अब्दुल सलाम की हत्या के मामले में SIT गठन कर जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान फिरोज आलम, मोहम्मद अदुद और मोहम्मद शकुर के रूप में की गई है.
Gopalganj Crime: 12 फरवरी को गोपालगंज में अपराधियों ने AIMIM जिला अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

बीते 12 फरवरी की रात गोपालगंज नगर थाना के तुरकाहा पुल के पास अपराधियों ने AIMIM जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

AIMIM के टिकट पर लड़ा था  उपचुनाव

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल सलाम ट्रेन पकड़ने जा रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल पर हमलावर आए और उन्हें गोली मार दी. इसके बाद उन्हें तुरकहा के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

अब्दुल सलाम ने 2022 में गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

SIT की टीम गठित की गई थी

हत्या की घटना के बाद उपमंडल पुलिस अधिकारी प्रांजल कुमार द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

0

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था ?

जिला अध्यक्ष की हत्या पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी अलोचना की थी. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा था, नीतीश कुमार अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिए? सिर्फ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ मिलेगा?

ओवैसी ने कहा, गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अल्लाह से दुआ करता हूं कि उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे. पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×