ADVERTISEMENT

गोरखपुर हत्याकांड में नया मोड़:मृतक की पत्नी थी आरोपी की बेटी, साथ रहना चाहती थी

लड़की के परिवार ने मृतक पर रेप का केस किया था लेकिन लड़की के बयान पर कोर्ट ने उसे बेल दी थी

Updated
गोरखपुर हत्याकांड में नया मोड़:मृतक की पत्नी थी आरोपी की बेटी, साथ रहना चाहती थी
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) कोर्ट हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. सामने आई नयी जानकारी के अनुसार जिस शख्स की गोली मारकर हत्या हुई थी उसने हत्या के आरोपी की बेटी से शादी की थी और खुद भी धर्म परिवर्तन किया था. लड़की के परिवार ने युवक पर रेप का केस दर्ज कराया था लेकिन लड़की के बयान के बाद कोर्ट ने युवक को जमानत दी थी. लड़की के पिता पर गोरखपुर दीवानी कचहरी के अंदर युवक को गोली मारने का आरोप है. नयी जानकारी के आलोक में इसे हॉरर किलिंग का मामला बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

हैदराबाद में हुई थी शादी, लड़की के परिवार ने लगाया रेप का आरोप 

सामने आये डॉक्यूमेंट्स के अनुसार मृतक दिलशाद ने लड़की से 13-2-2020 को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. जबकि परिवार ने युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग लड़की से रेप का मामला दर्ज कराया था.

साथ ही दिलशाद धर्म परिवर्तन करके आर्य समाज में आ चुका था. धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम उसने धर्मवीर आर्य कर लिया था.

बालिग या नाबालिग: लड़की के उम्र को लेकर भी उठे सवाल

दूसरी तरफ लड़की की उम्र को लेकर भी अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं . कक्षा 10 की मार्कशीट और FIR कॉपी के अनुसार लड़की की जन्मतिथि 21-12- 2002 है, वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के हेल्थ एंड एज सर्टिफिकेट और आर्य समाज के विवाह सर्टिफिकेट में लड़की की जन्मतिथि 5-12-1998 है, यानी बालिग.

दिलशाद के वकील का कहना है कि मुकदमे को लेकर दिलशाद और लड़की के पिता में आपसी दुश्मनी चल रही थी.

लड़की के बयान पर हाईकोर्ट से मिली जमानत

जमानत याचिका के अनुसार पीड़िता ने IPC की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया कि उसकी जन्मतिथि 5-12-1998 है, उसे लड़के से प्यार था और उसने अपनी रजामंदी से उसके साथ 13-2-2020 को शादी की और उसी के साथ रहना चाहती है. इसी याचिका के आलोक में हाई कोर्ट ने युवक को बेल दी थी.

ADVERTISEMENT

उस दिन कोर्ट में क्या हुआ था?

गोरखपुर दीवानी कचहरी स्थिति साइकिल स्टैण्ड के पास शुक्रवार, 21 जनवरी की दोपहर मुजफ्फरपुर, बिहार के सकरा थाना क्षेत्र के दिलशाद हुसैन की हत्या कर दी गई . युवक पर बड़हलगंज थाना क्षेत्र में लड़की के परिवार ने नाबालिग से रेप का मामला दर्ज कराया था और इसी मामले में दिलशाद मुकदमे की तारीख देखने कचहरी आया था.

दिलशाद के वकील के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के कारण उसे कचहरी के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी जिसके बाद उसने वकील को पास के लिए कॉल किया. हालांकि जब तक वो पहुंच पाते युवक की गोली मारकर हत्या हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया गया. लड़की के पिता को हत्या करने के आरोप में पकड़ा गया है.

(इनपुट्स- गौरव मिश्रा)

(एडिटर नोट- यह खबर सबसे पहले 21 Jan 2022 को छपी थी. लेकिन सामने आई नयी जानकारियों के आलोक में इस खबर को अपडेट किया गया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×