ADVERTISEMENT

गोरखपुर:महिला को अगवा करने की कोशिश करने वाले दारोगा हिरासत में

गोरखपुर के सहजनवा इलाके में हुई इस घटना के एक दिन बाद गुरुवार देर रात सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.

Published
गोरखपुर:महिला को अगवा करने की कोशिश करने वाले दारोगा हिरासत में
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बहराइच जिले में तैनात एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को एक महिला के घर में घुसने और बंदूक की नोक पर अपहरण करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गोरखपुर के सहजनवा इलाके में हुई इस घटना के एक दिन बाद गुरुवार देर रात सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ADVERTISEMENT

मौके से भाग गया था आरोपी

पीड़िता के घर के सदस्यों और ग्रामीणों ने पुलिस संग मारपीट कर उसे काबू में तो पा लिया, लेकिन किसी तरह से वह मौके से भागने में कामयाब रहा. इस बीच उसका मोबाइल फोन और सर्विस रिवॉल्वर वहीं छूट गया. कैम्पियरगंज के सर्कल अधिकारी राहुल भाटी ने कहा कि बहराइच में तैनात सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र चौधरी अपने दो साथियों के साथ गहासा गांव के एक घर में घुसे थे. वहां उन्होंने एक महिला को परेशान किया, उनके साथ अभद्रता की. उन्होंने कथित तौर पर बंदूक की नोंक पर घरवालों को धमकाया और उनके साथ मारपीट भी की.

पुलिस ने अब किया है गिरफ्तार

इसके बाद वह वहां से भाग निकले, जिसके बाद गांववालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ग्रामीणों के पास से मोबाइल फोन और सर्विस रिवॉल्वर भी बरामद किया है. सीओ ने कहा, "सब इंस्पेक्टर और उनके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए घटना की जानकारी बहराइच में वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जा रही है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×