ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gurugram: 'मस्जिद में घुसकर की तोड़फोड़-मारपीट और ताला लगाकर चले गए': Video

Gurugram mosque attack: पुलिस ने दर्जनभर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram Mosque attack में धार्मिक सौहार्द भड़काने की खबर सामने आई है. जहां पर घर में बनी इबादत गाह (मस्जिद) में घुसकर नमाजियों से मारपीट का आरोप करीब एक दर्जन लोगों पर लगा है. आरोप है कि 12 अक्टूबर शाम को करीब 8 बजे गुरुग्राम के भोड़ाकलां गांव में बनी एक इबादत गाह में दर्जनभर युवक घुस आए और वहां पर तोड़फोड़ करते हुए नमाजियों के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह है पूरा मामला

गुरुग्राम के भोड़ाकलां गांव में 4 मुस्लिम परिवार रहते हैं जिन्होंने अपने घर में ही इबादत गाह (मस्जिद) बनाई हुई है. पीड़ितों का कहना है कि, 12 अक्टूबर की शाम जब घर के लोग नमाज पढ़ रहे थे तो उसी समय गांव के कुछ दर्जनभर युवक वहां घुस आए और नमाजियों के साथ मारपीट करने लगे और धमकियां देने लगे. इबादतगाह में रखी कुर्सियों को भी उन्होंने ने तोड़ दिया.

आरोप ये भी हैं कि दंगाईयों ने इबादतगाह में ताला लगा दिया और धमकी देकर वहां से भाग गए. इस हमले में घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट के आरोप लगे हैं.

घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. नमाजियों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस को दी गई शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया है कि बुधवार सुबह गांव के करीब 200 लोग इनके घर पर आए और मुस्लिमों को गांव छोड़कर जाने के लिए कहा लेकिन शाम को जिन लोगों ने हमला किया ये वो नहीं थे.

गांव के आस पड़ोस के रहने वाले लोग आज इक्कट्ठा होकर पुलिस थाने पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि गांव का सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है, ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

गुरुग्राम पुलिस एसीपी प्रीतपाल सिंह का कहना है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज लिया है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिशे की जा रही है. अगर कोई इस तरह कानून हाथ में लेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.

इनपुट- परवेज खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×