ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिम ट्रेनर की गोलियों से भूनकर हत्या, Tik Tok पर थे 5 लाख फॉलोअर

हत्या के दिन भी उसने टिक टॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में आपसी रंजिश का खूनी चेहरा सामने आया है. मंगलवार की शाम मोहित नाम के जिम ट्रेनर को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई. 27 साल का मोहित अपने वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर छाया हुआ था.

Tik Tok वीडियो ऐप पर मोहित के 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. हत्या के दिन भी उसने टिक-टॉक पर एक वीडियो अपलोड किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूटी पर आए थे 3 बदमाश

डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंसे के मुताबिक, मोहित दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ का रहने वाला था और नजफगढ़ इलाके में एक जिम ट्रेनर का काम करता था. अल्फोंसे ने बताया कि मोहित मंगलवार को नजफगढ़ में अपने एक दोस्त से मिलने एक फोटोकॉपी शॉप में आया था. यहां वह सोफे पर बैठा अपने दोस्त से बात कर रहा था, तभी शाम सवा पांच बजे सफेद रंग की स्कूटी पर 3 बदमाश वहां आए और मोहित पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

गोलियों की आवाज से आसपास भगदड़ मच गई. इसी बीच वारदात को अंजाम देकर बदमाश संकरी गली से फरार हो गए. मोहित को आनन-फानन में नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है. फुटेज में दो हमलावर हेलमेट पहने हुए हैं, जबकि एक बिना हेलमेट के है. बिना हेलमेट पहने बदमाश का चेहरा साफ दिख रहा है. पुलिस अब इसी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
0

मौत के दिन भी पोस्ट किया था वीडियो

जिम ट्रेनर होने के साथ ही मोहित को एक्टिंग और गाने का शौक भी था. मोहित अक्सर अपने गाने और दूसरे वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर पोस्ट करता था. टिक-टॉक पर बहुत ज्यादा एक्टिव होने के चलते लोग उसे पसंद करते थे. यही वजह है कि उसके टिक-टॉक पर 5.17 लाख और इंट्राग्राम पर 3 हजार फॉलोअर हैं.

फिलहाल मोहित की हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है. पुलिस के मुताबिक, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. पुलिस मोहित के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ के अलावा मोहित के कॉल रिकार्ड भी खंगाल रही है.

पुलिस को शक है कि इस वारदात पीछे कोई आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें - अरुणाचल प्रदेशः उग्रवादी हमले में विधायक तिरोंग अबो समेत 11 की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×