ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता की हत्या के केस में गैंगस्टर की पत्नी समेत 2 अरेस्ट

फरीदाबाद में कांग्रेस के नेता की हत्या के सिलसिले में शनिवार को एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद में कांग्रेस के नेता विकास चौधरी की हत्या के सिलसिले में शनिवार को एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस ने विकास चौधरी की हाल में हुई हत्या के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसमें गैंगस्टर कौशल की पत्नी रोशनी और उनका नौकर नरेश शामिल हैं.

रोशनी और नरेश ने आरोपियों भल्ला और सचिन को हथियार मुहैया कराये थे जो दो दूसरे व्यक्तियों के साथ गोलीबारी में शामिल थे.
नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी, हरियाणा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विर्क ने कहा कि नरेश ने सीसीटीवी फुटेज में विकास की पहचान की थी और कहा था कि वो वही शख्स है जिसे उसने हथियार मुहैया कराये थे. चौधरी की हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने कहा कि चौधरी और कौशल के बीच धनराशि को लेकर एक विवाद था.

27 जून को हुई थी हत्या

 फरीदाबाद में कांग्रेस के नेता  की हत्या के सिलसिले में शनिवार को एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया.
(फाइल फोटो: विकास चौधरी)

27 जून को हरियाणा कांग्रेस नेता चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने फरीदाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हत्या की निंदा की थी और कहा था कि ये राज्य में खराब होती कानून और व्यवस्था को दिखाता है.

पुलिस ने बताया था कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता चौधरी सेक्टर नौ के एक जिम के बाहर अपनी कार खड़ी कर रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने वाहन पर दोनों ओर से 12-15 गोलियां चलाईं थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया था और बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं. विर्क ने पहले कहा था कि चौधरी की हत्या उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ी दिखती है.

हत्या के बाद एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) ने ट्वीट किया था,‘‘अभी तक मिले सुराग के मुताबिक, चौधरी की एक आपराधिक पृष्ठभूमि थी और 2007 के बाद से उनके खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में उगाही, अपहरण, हत्या का प्रयास से जुड़ी 13 प्राथमिकी दर्ज थीं. उनकी हत्या उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ी दिखती है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×