ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: कनाडा से शादी करने आई महिला की हत्या, दफन मिला कंकाल, प्रेमी गिरफ्तार

Haryana Crime: भिवानी पुलिस को गुमार इलाके में गढ़ी झंझारा रोड के बगल खेत में एक 23 वर्षीय महिला का कंकाल मिला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) पुलिस को मंगलवार, 4 अप्रैल को गुमार इलाके में गढ़ी झंझारा रोड के बगल खेत में एक 23 वर्षीय महिला का कंकाल मिला. जानकारी के मुताबिक उसके प्रेमी ने कथित तौर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. भिवानी सीआईए-2 पुलिस, गनौर डीसीपी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में खेत में 10 फुट गहरे गड्ढे से शव बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भिवानी CIA-II के प्रभारी रवींद्र कुमार ने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि 5 अप्रैल को पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि उसकी मौत सिर में गोली मारने की वजह से हुई थी.

शादी का झांसा देकर की हत्या- आरोप

हरियाणा के गुमार गांव के रहने वाले सुनील ने जून 2022 में कनाडा में काम कर रही रोहतक की मूल निवासी महिला नीलम की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

नीलम की बहन रौशनी का जब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उसने नवंबर 2022 में गनौर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस दौरान उसने आरोप लगाया था कि सुनील ने जनवरी 2022 में नीलम को शादी का झांसा देकर भारत वापस आने के लिए बोला था और लौटने पर उसका अपहरण कर लिया था.

रौशनी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था, लेकिन सुनील फरार हो गया था. सुनील को 2 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के सामने किए गए एक कबूलनामे में, उसने कथित तौर पर पिछले साल जून में नीलम की हत्या करने और सबूत छिपाने के लिए उसके खेत में उसके कंकाल को दफनाने की बात कबूल की.

आरोपी पहले से शादीशुदा बच्चों के साथ है

प्रभारी रवींद्र कुमार ने द क्विंट को बताया कि सुनील पहले से शादीशुदा थे और दूसरी महिला से उनके दो बच्चे हैं. हालांकि, उन्होंने मई 2022 में गाजियाबाद के एक मंदिर में नीलम से शादी भी की थी. उन्होंने कहा कि नीलम को पता था कि उसकी पहले से ही किसी से शादी हो चुकी है.

आरोपी पर अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 495 (शादी छिपाना), 365 (अपहरण), 201 (सबूतों को मिटाना), और 25 (ए) (प्रतिबंधित हथियार रखना) के तहत केस दर्ज किया गया है. वह फिलहाल पुलिस रिमांड में है.

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि सुनील के खिलाफ कई केस दर्ज हैं, जिसमें हत्या का प्रयास, अवैध बंदूक रखना और गुंडागर्दी शामिल है.

(इनपुट- परवेज खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×