ADVERTISEMENTREMOVE AD

शामली में हरियाणा पुलिस के साथ मारपीट कर हत्यारोपी को छुड़ाया, 3 पुलिसकर्मी घायल

Uttar Pradesh Crime: हरियाणा पुलिस के साथ मारपीटऔर उनके कपड़े फाड़ते आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली में 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारे को पकड़ने पहुंची हरियाणा की एसटीएफ व पुलिस के साथ आरोपी के परिजनों ने मारपीट कर दी. मारपीट कर परिजनों ने कथिति तौर पर आरोपी को भी छुड़ा लिया. मारपीट की इस घटना में हरियाणा पुलिस के 3 सिपाही भी घायल हुए हैं.

हरियाणा पुलिस के साथ मारपीट करते हुए और उनके कपड़े फाड़ते हुए आरोपियों का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने शामली में एक मुकदमा भी दर्ज कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला ?

यह मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव केरटू का है. यहां पर हरियाणा की एसटीएफ व थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे ₹25000 के इनामी बदमाश जबरदिन को पकड़ने के लिए आई थी.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी हत्यारे को पकड़ लिया गया था, लेकिन उनके परिजनों में शामिल ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों का विरोध शुरू कर उनके साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर इनामी हत्यारे को भगा दिया गया.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें, ग्रामीण हरियाणा पुलिस के सिपाहियों के साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ते दिख रहे हैं.

मारपीट की इस घटना में हरियाणा पुलिस के 3 सिपाही भी घायल हुए हैं. इस घटना की सूचना पर मौके पर एएसपी शामली ओपी सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. जिन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ दबिशें दी. एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि हरियाणा की पुलिस के साथ मारपीट की घटना हुई है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है, जो भी इस मामले में आरोपी हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×