ADVERTISEMENT

हरियाणाः छेड़छाड़ का विरोध किया तो चलती ट्रेन से महिला को फेंका- हुई मौत

महिला रोहतक से टोहना जा रही थी और 9 साल का बेटा साथ था.

Published
हरियाणाः छेड़छाड़ का विरोध किया तो चलती ट्रेन से महिला को फेंका- हुई मौत
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

हरियाणा (Haryana) के टोहाना से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स ने महिला को छेड़छाड़ का विरोध करने पर ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. और ये सब महिला के 9 साल के बेटे के सामने हुआ. इसके बाद आरोपी खुद भी डरकर ट्रेन से कूद गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENT

पूरा मामला समझिये

मृतका के भाई विजेंदर ने बताया कि 2 सितंबर को देर शाम करीब 7 बजे मेरी बहन अपने मायके रोहतक के गांव खरेंटी से अपने ससुराल टोहाना आ रही थी. बहन मनदीप के साथ 9 साल का भांजा (महिला का बेटा) भी था, रास्ते में टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले ट्रेन का डिब्बा खाली हो गया और अकेले देखकर आरोपी शख्स ने बहन के साथ छेड़छाड़ की और बदतमीजी की तो दोनों के बीच हाथापाई हुई और इसके बाद युवक ने बहन को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया.

यह सब 9 साल के बच्चे के सामने हुआ और उसने टोहाना स्टेशन पर पहुंचने के बाद अपने पिता को सारी घटना के बारे में बताया, रात में परिजन टोहाना स्टेशन से लेकर घटनास्थल के बीच महिला को ढूंढते रहे, लेकिन सुबह 4 बजे जाकर महिला झाड़ियो में मृत मिली, इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने आगे कहा कि, हमारी पुलिस प्रशासन से अपील है कि ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई जाए और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए.

इसके अलावा मृतका के पति हर जिंदर ने कहा कि, वो अपने मायके रोहतक के गांव से चली तब मेरी बात हुई और उसके बाद लगातार ट्रेन में बात होती रही थी, टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले भी मेरी बात हुई और मैं स्टेशन पर पत्नी और बेटे को लेने के लिए पहुंचा था, लेकिन

स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो मेरा बेटा ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा होकर घबराहट में मुझे पुकार रहा था और कूदने की कोशिश कर रहा था. मुश्किल से मैंने मेरे बेटे को संभाला और उसने बताया कि मां को किसी ने ट्रेन से धक्का देकर फेंक दिया.
ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

जांच अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि, रात को रोहतक से जाखल आने वाली पैसेंजर ट्रेन में ये घटना हुई है, ट्रेन के टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले महिला को ट्रेन से बाहर फेंका गया, डायल 112 की टीम से हमें घटना की सूचना मिली और उसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया, घटना के दौरान ही ट्रेन से एक शख्स के कूदने की जानकारी मिली, उसे भी गंभीर चोटें लगी हैं, मृतक महिला के 9 साल के बच्चे से घायल शख्स की शिनाख्त करवाई जाएगी, फिलहाल संदिग्ध आरोपी शख्स का अग्रोहा मेडिकल में इलाज चल रहा है.

इनपुट- नरेश मजोका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×