उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक 30 साल के सोशल वर्कर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. उस शख्स ने पहले फेसबुक पर एक सुसाइड नोट शेयर किया. अपने पोस्ट में चंदन सिंह वर्मा नाम के इस शख्स ने दावा किया कि उसकी पत्नी कल्पना वर्मा उसे परेशान करती है और तलाक देने के लिए 20 लाख रुपये की मांग कर रही थी, दोनों की साल 2014 में शादी हुई थी.
जब चंदन के दोस्तों और रिश्तेदारों ने बुधवार को वह पोस्ट देखी, तो उन्होंने तुरंत उसे फोन करना शुरू कर दिया, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया, उनमें से कुछ उसके घर पहुंचे और वहां ताला लगा पाया.
पुलिस को खबर दी गई, जिसके बाद चंदन अपने बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला.
उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में बरेली के एक हाईयर सेंटर में रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) कोतवाली पुलिस स्टेशन प्रवेश सिंह ने कहा, "हमने शव को ओटोप्सी के लिए भेज दिया है और उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. सुसाइड नोट सबूत है और हम इसे हमारी जांच में शामिल करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)