स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल का शव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया. सोमवार रात उनका शव सरसावां औद्योगिक क्षेत्र में उनकी फैक्ट्री के पास से मिला. उनके शव के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकुर सोमवार सुबह अपनी फैक्ट्री के लिए निकले थे, और शाम करीब 5 बजे उनका शव बरामद किया गया.
अंकुर अग्रवाल सहारनपुर के नामी चार्टर्ड अकाउंटेंट केजी अग्रवाल के बेटे थे. उनके भाई, आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त हैं.
अधिकारियों ने बताया कि अंकुर का शव पिलाखनी औद्योगिक क्षेत्र में उनकी फैक्ट्री के पास पड़ा मिला. एसपी (ग्रामीण) सहारनपुर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन आगे की जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.
न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पारिवारिक विवाद के कारण अंकुर ने यह कठोर कदम उठाया.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकुर अग्रवाल के परिवार की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)