उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर आईआईटी की एक रिसर्च स्टाफ मेंबर ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. मृतका की पहचान डॉ. पल्लवी चिल्का (35) के रूप में हुई है. वह इसी साल एक अगस्त को रिसर्चर के रूप में संस्थान के बायो साइंस और बायो इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी थीं. संस्थान में एक रिसर्च स्टाफ के मेंबर का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामला?
मूलरूप से उड़ीसा के कटक सेक्टर 10 सीडीए निवासी मधुसूदन शेट्टी की 35 वर्षीय बेटी पल्लवी चिल्का कानपुर आईआईटी में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर एक अगस्त से कार्यरत थीं. पल्लवी पिछले हफ्ते 15 दिसंबर को ही परिसर में स्थित आर्य टावर के रूम नंबर एस 221 में शिफ्ट हुई थीं.
मंगलवार (19 दिसंबर) को कमरे की सफाई करने पहुंचे कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाकर कई आवाजें दी. लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सफाई कर्मचारी ने खिड़की से झांक कर देखा, तो पल्लवी का शव फंदे से लटक रहा था, जिस पर उसके होश उड़ गए.
पल्लवी के पिता मधुसूदन एलआईसी से रिटायर हैं. फिलहाल मृतका के परिजन अभी तक कानपुर नहीं पहुंचे हैं. परिवार वालों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है. पल्लवी के भाई ने कहा कि उसे कोई टेंशन नहीं थी.
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि जब पुलिस हॉस्टल पहुंची, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिसकर्मी जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तो देखा कि महिला का शव पंखे से लटका हुआ था, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद और अन्य सभी बिंदुओं को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)