ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया के प्रोफेसर जिसने Chintels Paradiso को दिया था सर्टिफिकेट, उसे CBI ने किया गिरफ्तार

आरोपी प्रोफेसर को Chintels Paradiso मामले में गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि भ्रष्टाचार के दूसरे मामले में किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने एक लाख रुपये की रिश्वत के मामले में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में तैनात एक प्रोफेसर और ओखला स्थित एक निजी कंपनी से दो अन्य को गिरफ्तार किया है. इसी प्रोफेसर ने Chintels Paradiso बिल्डिंग को सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी किया था जो ढह गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोफेसर की पहचान मोहम्मद खालिद मोइन के रूप में हुई, जबकि दो अन्य की पहचान प्रखर पवार और आबिद खान के रूप में हुई। ये दोनों व्योम आर्किटेक्ट कंपनी के कर्मचारी थे।

मालूम हो कि मोहम्मद खालिद मोइन को Chintels Paradiso मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि भ्रष्टाचार के दूसरे मामले में किया है.

एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि प्रोफेसर विभिन्न निजी बिल्डरों, वास्तुकारों, बिचौलियों आदि के प्रतिनिधियों के साथ साजिश करके परियोजनाओं के लिए स्ट्रक्चरल स्टैबिलिटी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में लिप्त था.

सीबीआई ने जाल बिछाकर प्रोफेसर व दो कर्मचारियों को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते व देते हुए पकड़ लिया.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है.

सीबीआई अधिकारी ने कहा, गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली की नामित अदालत में पेश किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×