जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अलग-अलग इलाकों में 11 मार्च की देर रात चले एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए हैं. पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकी मार गिराए. गांदरबल और हंडवारा में भी सुरक्षाबलों ने एक-एक आतंकी को मार गिराया है.
कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस ने 4-5 जगहों पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाए, जिसमें पुलवामा में JeM के दो आतंकी मारे गए. IGP ने बताया कि एक आतंकी को जिंदा भी पकड़ा गया है.
पुलिस ने बताया कि 2018 से सक्रिय पाकिस्तानी JeM कमांडर कमाल भाई पुलवामा एनकाउंटर में मारा गया.
पुलवामा में 11 मार्च की रात पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)