ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर:हिस्ट्रीशीटर मनोज और उसे छुड़ाने वाले 4 आरोपी अबतक गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को कानपुर पुलिस ने नौबस्ता से ही गिरफ्तार किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की गिरफ्त से हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के मामले में अब कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को कानपुर पुलिस ने नौबस्ता से ही गिरफ्तार किया था. वहीं मनोज सिंह को छुड़ाने के आरोपी बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया, गोपाल चरण चौहान और रॉकी यादव को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आकाश कुल्हरि ने दी है. इससे पहले नारायण सिंह भदौरिया को बीजेपी ने सभी पदों से हटा दिया था और अब पार्टी से निकाल दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4 जून को मनोज सिंह को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके छुड़वाने के आरोप में जिन 12 लोगों को चिह्नित किया गया था. उसमें से रणधीर सिंह तोमर को पहले गिरफ्तार कर लिया था. अब नोएडा के कई जगहों से दबिश देकर कानपुर पुलिस ने नारायण सिंह भदौरिया, रॉकी यादव और गोपाल शरण चौहान को गिरफ्तार किया गया है.
आकाश कुल्हरि, ज्वाइंट कमिश्नर, कानपुर

कैसे भगाया गया था मनोज सिंह?

मामला कानपुर के नौबस्ता के उस्मानपुर का है. बीजेपी कानपुर दक्षिण महामंत्री नारायण सिंह अपना जन्मदिन पार्टी एक गेस्टहाउस में मना रहे थे. इस पार्टी में अपराधी मनोज सिंह पहुंचा था. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस जब हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी तब नारायण भदौरिया और समर्थकों ने पुलिस की जीप को चारों ओर से घेर लिया और हिस्ट्रीशीटर को छोड़ने की बात करने लगे. पुलिस ने जब उसे छोड़ने से मना कर दिया तो उसके समर्थक भड़क गए और पुलिस से झड़प हुई. इसी बीच मनोज फरार हो गया.

हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, बलात्कार जैसी गंभीर धाराओ में केस दर्ज हैं. आरोप है कि नारायण भदौरिया का भी आपराधिक इतिहास है.क्विंट से बातचीत में नारायण सिंह भदौरिया ने मनोज सिंह को पहचानने तक से इनकार कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×