ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: महिला अधिकारी की गला रेतकर हत्या, बर्खास्त ड्राइवर निकला कातिल

Karnataka CM सिद्धारमैया ने कहा कि हत्या की अच्छे से जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेंगलुरु (Bengaluru) के सुब्रमण्यपोरा (Subramanyapura) इलाके में कर्नाटक सरकार में काम करने वाली एक महिला ऑफिसर की शनिवार आधी रात उसके घर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतका प्रतिमा केएस (Prathima KS) कर्नाटक के खान और भूविज्ञान विभाग (Mines and Geology Department) में उप निदेशक के रूप में काम करती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतिमा की उम्र 45 साल थी और जहां पर उनका कत्ल हुआ, वहां वो पिछले आठ सालों से ज्यादा वक्त से रह रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर ने काम के बाद उनको घर छोड़ दिया था. कथित तौर पर रात 8:30 बजे के आसपास उनकी हत्या कर दी गई. इस दौरान उनके पति और उनका बेटा शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली में थे.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह जब प्रतिमा का भाई उनके घर पहुंचा तो उन्हे मृत पाया. प्रतिमा को उनके भाई ने एक रात पहले फोन किया था, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया था. इसके बाद मृतका के भाई ने फौरन घटना के बारे में पुलिस को खबर दी.

रात से ही नहीं मिला था कॉल का जवाब

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु सिटी साउथ डिवीजन डीसीपी राहुल कुमार शाहपुरवाड ने कहा कि हमेशा की तरह, शनिवार रात लगभग 8 बजे प्रतिमा घर लौटी थीं. उन्होंने पिछली रात और अगली सुबह फोन कॉल का जवाब नहीं दिया था, उनका बड़ा भाई घर आया तो हत्या के बारे में पता चला और पुलिस को बताया.

उन्होंने आगे कहा कि

फॉरेंसिक और टेक्निकल टीमें मौके पर काम कर रही हैं. जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. एक बार जब हमें पता चल जाएगा कि आखिर हुआ क्या है, तो हम आगे की जानकारी साझा कर पाएंगे.
0

हत्या के आरोप में प्रतिमा का पूर्व ड्राइवर गिरफ्तार

वारदात के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को प्रतिमा के पूर्व कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया लिया है.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि क्षेत्राधिकारी सुब्रमण्यपुरा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और संदेह के आधार पर तीन गिरफ्तारियां कीं. उनमें से एक प्रतिमा का पूर्व ड्राइवर किरण कथित हत्यारा निकला.

आरोपी अनुबंध के आधार पर काम करता था और पिछले सप्‍ताह उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.

पुलिस के मुताबिक उस पर अधिकारियों की अहम जानकारी और गतिविधियों को लीक करने का आरोप था. मृतका प्रतिमा ने उससे इस संबंध में सवाल किया था और उसे फटकार लगाई थी. हालांकि, किरण ने अपना रवैया नहीं बदला और सूचनाएं लीक करना जारी रखा, इसलिए उसे बर्खास्त कर दिया गया.

आरोपी ने प्रतिमा के प्रति द्वेष भावना के कारण उसे मारने का फैसला किया. वह जानता था कि प्रतिमा अपने फ्लैट पर अकेली रहती है. शनिवार की रात, वह उनके फ्लैट में घुसने में कामयाब रहा और गला दबाकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने प्रतिमा का गला रेत भी दिया.

पुलिस ने शुरुआती जानकारी जुटाने के बाद पाया कि किरण गायब हो गया है और उसका फोन भी बंद है. जब वह चामराजनगर जिले की ओर बढ़ रहा था, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हत्या की अच्छे से जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
मुझे अभी इसके बारे में पता चला, हम जांच करेंगे. ऐसा लगता है कि वह (बेंगलुरु में) अकेली रह रही थीं, जबकि उनके पति अपने पैतृक गांव में थे. हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है, हम इसकी जांच करेंगे.
सिद्धारमैया, मुख्यमंत्री, कर्नाटक

बता दें कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सुरागों की जांच कर रही है.

"बहादुर ऑफिसर थीं प्रतिमा"

मृतका प्रतिमा की सहकर्मी इस हादसे की वजह से सदमे में हैं क्योंकि वो उनकी सबसे बहादुर साथियों में से एक थी.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक पर्यावरण विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि प्रतिमा एक "बहुत कर्मठशील महिला" थीं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से डिपार्टमेंट में अच्छा नाम कमाया था.

सीनियर अधिकारी दिनेश ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि

वह बहुत एक्टिव और बहादुर महिला थीं. चाहे छापेमारी हो या कोई कार्रवाई, उन्होंने डिपार्टमेंट में बड़ी इज्जत कमाई थी. उनका कोई दुश्मन नहीं था. नए नियमों के मुताबिक उसने अपना काम अच्छे से किया और बड़ा नाम कमाया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांव से ताल्लुक रखती थीं प्रतिमा

बेंगलुरु के ग्रामीण इलाकों में काम करने वाली प्रतिमा ने शिवमोग्गा के एक कॉलेज से MSc की. इसके अलावा वो एक साल से ज्यादा वक्त से बेंगलुरु के रामनगर में काम कर रही थी.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी राहुल कुमार शाहपुरवाड ने कहा कि फॉरेंसिक और टेक्निकल टीमें मौके पर काम कर रही हैं. जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. एक बार हमें पता चल जाएगा कि आखिर हुआ क्या था, तो हम आगे की जानकारी शेयर कर सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×