ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में भाइयों ने पत्थर से मारकर बहन, और उसके पति की हत्या की

कर्नाटक में अंतरजातीय विवाह के कारण पति-पत्नी की हत्या

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में एक महिला और उसके पति की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के भाइयों पर ही लगा है. हत्या इतने दर्दनाक तरीके से की गई है कि जिसने सुना वही दहल गया. आरोपियों ने महिला और उसके पति का सिर पत्थरों से कुचल डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि इस महिला ने एक दलित युवक से शादी की थी, इसी से घऱवाले खफा थे. जिस दंपत्ति की हत्या हुई, उनके दो बच्चे भी हैं. मामला राज्य के गजेन्द्रगढ़ जिले के लक्कलाकट्टी गांव का है.

पुलिस के अनुसार, पति और पत्नी की पहचान रमेश मादार (29) और गंगम्मा (23) के तौर पर की गई है.

आरोपियों की पहचान शिवप्पा, रवि और रमेश राठौड़ के तौर पर की गई है. लंबानी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली गंगम्मा ने तीन साल पहले एक दलित युवक से शादी की थी. उनके दो बच्चे भी थे.
श्रीनाथ जोशी, पुलिस अधीक्षक (एसपी)

कर्नाटक में रुक नहीं रही हॉरर कीलिंग

पिछले साल भी कर्नाटक के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक हरीश नाम के युवक की युवक की अंतरजातीय विवाह के कारण हत्या कर दी गई थी. नायका जाति के 27 वर्षीय हरीश ने दूसरी जाति की अपनी दोस्त मीनाक्षी से शादी की थी. जिसके बाद महिला के भाइयों ने हरीश को जान से मारने की धमकी दी थी. हरीश और मीनाक्षी ने उसके परिवार के विरोध के बावजूद शादी कर ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इस साल तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भी एक युवक और उसकी गर्भवती पत्नी की अंतरजातीय विवाह के कारण हत्या कर दी गई थी.

पिछले महीने जारी की गई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2017 में भारत में अपराध की रिपोर्ट में ऑनर किलिंग को शामिल नहीं किया गया है. वहीं पिछले साल गृह मंत्रालय की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, देश में साल 2014 में हॉरर किलिंग के 28 मामले, 2015 में 251 और 2016 में 77 मामले दर्ज किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×