राजधानी दिल्ली में लिव इन में रह रहे एक प्रेमी युगल एक ओला ड्राइवर का मर्डर कर दिया और उसकी लाश टुकड़े-टुकड़े कर नाले में बहा दी. सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से कपल की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ. कपल ने ड्राइवर की हत्या कर लाश के कथित रूप से तीन टुकड़े करके ग्रेटर नोएडा के पास नाले में फेंक दिया था.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए आरोपी
डिप्टी पुलिस कमिश्नर विजयंता आर्य ने बताया कि आरोपी फरहत अली और उसकी लिव इन पार्टनर सीमा को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा जिसमें दोनों आरोपी कैब ड्राइवर की गाड़ी में घूमते दिख रहे थे. मृतक ड्राइवर की पहचान शकर पुर निवासी राम गोविन्द के तौर पर हुई है.
29 जनवरी को मृतक ड्राइवर की पत्नी ने शकरपुर थाने में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और बताया कि उसके पति ओला कैब ड्राइवर हैं.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 29 जनवरी को एमजी रोड से गाजियाबाद अपने घर के लिए यह कैब बुक की थी. रास्ते में दोनों ने ड्राइवर को लूटने का प्लान बनाया. घर पहुंच कर उन्होंने ड्राइवर को नशीली चाय पिला दी थी.विजयंता आर्य, डिप्टी पुलिस कमिश्नर
कटर से लाश के कर डाले तीन टुकड़े
घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच में उन्हें पता चला कि कैब की आखिरी बुकिंग मदनगीर से कापासेहड़ा बॉर्डर के लिए की गयी थी. उसके बाद गाड़ी का जीपीएस सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर विजयंता आर्य ने बताया की जांच के दौरान टेक्निकल टीम ने ड्राइवर का मोबाइल फोन बरामद कर लिया और दोनों प्रेमी युगल को महरौली-गुरुग्राम रोड पर उसी गाड़ी में घुमते हुए पाया.
बाद में पुलिस टीम ने पुख्ता निशानदेही होने पर उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी फरहत अली और संभल की रहने वाली सीमा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कमिश्नर विजयंता आर्य ने आगे बताया कि बाद में दोनों ने गला दबाकर ड्राइवर की हत्या कर दी. अगले दिन दोनों ने कटर से उसके शरीर के छोटे टुकड़े कर तीन बंडल बनाया और फिर उसे ग्रेटर नोएडा के नाले में फेंक दिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैब ड्राइवर की हुंडई एक्सेंट कार इस हत्या का कारण बनीं. दरअसल, आरोपी इस कार को चुराकर पश्चिमी यूपी में कहीं बेचना चाहते थे.
पुलिस अधिकारियों ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि आरोपी कपल को पैसों की सख्त जरूरत थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)