ADVERTISEMENTREMOVE AD

LSR स्टूडेंट की खुदकुशी का मामला, केंद्रीय मंत्री से मांगा इस्तीफा

मृतक स्टूडेंट के परिवार का कहना है कि आर्थिक तंगी चल रही थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के LSR कालेज छात्र संघ और अन्य छात्र संगठनों ने केंद्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का इस्तीफा मांगते हुए सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया, बीते दिनों LSR कॉलेज की एक छात्रा ऐश्वर्या ने आर्थिक तंगी से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली थी.

तेलंगाना निवासी ऐश्वर्या, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य टॉपर थी, वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले इंस्पायर छात्रवृति योजना के लिए चुनी गई थी, एसएफआई दिल्ली के अध्यक्ष सुमित कटारिया ने कहा, "मार्च के बाद जब छात्रों और उनके अभिभावकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा, मंत्रालय ने छात्रवृत्ति राशि रोक कर रखा, लॉकडाउन और छात्रवृत्ति राशि न जारी होने के मिश्रित परिणाम से ऐश्वर्या ये कदम उठाने को मजबूर हुई, हम ऐश्वर्या की आत्महत्या को एक पिछड़े पृष्टभूमि से आने वाली होनहार छात्रा की संस्थागत हत्या मानते हैं,"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'प्रशासन को छात्रों की हालत पर आगाह कराया गया था'

सोमवार को ऐश्वर्या की मृत्यु के विरोध प्रदर्शन में एलएसआर छात्र संघ की सचिव उन्निमाया, जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष तथा एसएफआई राज्य सचिवमंडल सदस्य और पूर्व एलएसआर छात्रा कॉमरेड मोनिका मौजूद रहीं, एलएसआर छात्र संघ महासचिव उन्निमाया ने कहा, "लागातार छात्र संघ की तरफ से प्रशासन को छात्रों की हालत में आगाह कराया गया था, इसके बावजूत प्रसाशन ने कुछ नहीं किया,"

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा, "यह सरकार मार्च से ही छात्रविद्धि नहीं दे रही है, ऐश्वर्या की मौत इसी कारण हुई है, डॉ. हर्षवर्धन को नैतिक जिम्मेदारी लेकर मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए,"

छात्र संगठनों के मुताबिक जब तक ऐश्वर्या को न्याय नहीं मिलता और मांगे पूरी नहीं की जाती, तब तक लगातार आंदोलन होता रहेगा, छात्र संगठन चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन घटना कि जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत नैतिक आधार पर इस्तीफा दें,

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×