मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में गुरुवार (18 जनवरी) रात 10 बजे अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें गोली लगने से हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
मामले की जानकारी देते हुए SP राकेश सिंह ने बताया कि हमला करने वालों में दो लोग भिंड के हैं और दो मंडला जिले के नैनपुर के निवासी हैं.
दरअसल, आरोपी ने अपने तीन साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर गोली चलाई थी.
कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम छिंदवाड़ा बाइपास गई थी और टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया था, चौथे आरोपी ने अपने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी. इसमें हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर घायल हो गए, गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया. बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.राकेश कुमार सिंह, एसपी
उन्होंने कहा कि फरार आरोपी भिंड जिले का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपियों में भी एक भिंड का निवासी है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
एसपी ने आगे कहा कि आरोपी अलग-अलग अपराधों में संलिप्त थे, उनको पकड़ने के लिए डूंडा सिवनी थाने की पुलिस टीम गुरुवार रात करीब 10 बजे छिंदवाड़ा बाइपास क्षेत्र में गई थी. पुलिसकर्मियों पर भिंड जिले के रहने वाले एक आरोपी ने फायरिंग कर दी.
वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को नागपुर रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)