ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: कांग्रेस MLA का बेटा गिरफ्तार, रेप मामले में 6 महीने से था फरार

Madhya Pradesh पूलिस ने रेप के आरोपी Karan Morwal पर 25 हजार का इनाम रखा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस ने आखिरकार 6 महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी करण मोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. करण मोरवाल बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा है. करण मोरवाल पर कांग्रेस पार्टी की ही एक महिला नेता ने रेप (Rape) का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया, "करण मोरवाल (30) को इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर मक्सी के पास से पकड़ा गया है. ये महिला थाना और क्राइम ब्रांच का संयुक्त ऑपरेशन था. हमें सूचना मिली थी कि करण उज्जैन में है, जिसके बाद हम लोग उज्जैन गए. हमें खबर थी कि वो एख सफेद रंग की कार से आने वाला है, हम लोगों ने नाकाबंदी की और कार को रोका, जिसमें करण मौजूद था. गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है."

0
बता दें कि क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस की चार अलग-अलग टीमों में मौजूद 30 पुलिसकर्मियों ने करण मोरवाल को शाजापुर के पास मक्सी से गिरफ्तार किया है. इसके पहले आरोपी करण मोरवाल के एक फार्म हाउस में छिपे होने की जानकारी लगी थी लेकिन दबिश के पहले करण मौके से भाग निकला था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 2 अप्रैल को इंदौर के महिला थाने पर यूथ कांग्रेस से जुड़ी एक युवती ने करण मोरवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया कि करण ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर करण की तलाश शुरू कर दी. लेकिन करण गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया.

25 हजार का था इनाम

करण मोरवाल की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, साथ ही इन्दौर पूलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम तक रखा था. इधर, पीड़ित युवती ने तीन बार मध्यप्रदेश के गृहमंत्री से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई थी और गृहमंत्री ने भी हाल ही में गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिए थे.

आखिरकार मंगलवार को करण मोरवाल को गिरफ्तार कर इंदौर के महिला थाने पर लाया गया, जहां से पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, ताकि कथित दुष्कर्म के साथ-साथ इतने दिनों तक फरार रहने और किन लोगों ने उसकी मदद की इसका पता चलाया जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×