ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP:बर्थडे पार्टी में DJ बजाने पर विवाद,युवक की गोली मारकर हत्या-BJP नेता पर आरोप

पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर दोनों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी में शनिवार, 6 मई को एक बड़ी वारदात सामने आई है. जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अब्दुल कलाम कॉलोनी में एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और बाद में वो इतना बढ़ गया कि हत्या तक हो गई. घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर दोनों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक अब्दुल कॉलोनी निवासी मुकेश उर्फ भूरा वर्मा (30) की 3 साल की बेटी का जन्मदिन था. बर्थडे पार्टी में डीजे बज रहा था.

डीजे बंद कराने को लेकर मुकेश का पड़ोसी बीजेपी नेता योगेंद्र तोमर मौके पर आ गया और उसने डीजे बंद करने के लिए कहा. इसी बात को लेकर मुकेश और योगेंद्र तोमर के बीच विवाद हो गया. घटना में योगेंद्र ने अपने भाई की लाइसेंसी बंदूक से मुकेश को गोली मार दी. गोली सीधे मुकेश के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस वारदात में आरोपी के साथ उसका पिता बृजेंद्र सिंह तोमर भी उसके साथ था.

आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है दोनों पिता-पुत्र पर हत्याओं की धाराओं में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि बृजेंद्र सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है और बीजेपी जिला अध्यक्ष पद पर भी रह चुका है.

एक दिन पहले भी MP में हुई थी 6 हत्याएं

इससे पहले 5 मई को मुरैना जिले के लेपा गांव में एक पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मध्य प्रदेश में हाल के दिनों में हुई घटनाओं के बाद राज्य में लोगो के अंदर एक डर बना हुआ है कि छोटी-छोटी बातों पर गोली चलाने पर उतारू हो गए हैं. यूपी बिहार के बाद मध्य प्रदेश में भी खुलेआम हत्याएं हो रही हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×