ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: खूंखार डकैत को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनाया ये अनोखा तरीका

बालकिशन गिरोह के डाकू छतरपुर के खजुराहो इलाके में ग्रामीणों को लूटते थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के छतरपुर के नौगांव ब्लॉक में एक वांछित खूंखार डकैत को पकड़ने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला. डकैत को दुल्हन दिलाने का लालच दिया गया. एक महिला पुलिस अधिकारी ने फर्जी विवाह की पेशकश कर डकैत को गिरफ्तार किया.

लोग महिला अधिकारी और विभाग के 'आइडिया' की तारीफ कर रहे हैं. मध्य प्रदेश पुलिस के लिए तीन सालों से भी अधिक समय से सिरदर्द रहे बालकिशन चौबे (55) की नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी ने सभी को चौंका दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालकिशन गिरोह के डाकू छतरपुर के खजुराहो इलाके में ग्रामीणों को लूटते थे. बालकिशन के खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं, वह अपराध करने के बाद उत्तर प्रदेश में जाकर छिप जाता था.

पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. बालकिशन कई महीनों से छिपा हुआ था. हालांकि, छिपने से पहले उसने अपने कुछ परिचितों को उसके लिए दुल्हन ढूंढने को कहा था.

छतरपुर नौगांव ब्लॉक के गैरोली चौकी की प्रभारी पुलिस उप-निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को उसे पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई. 30 वर्षीय माधवी को एक अनोखा विचार आया और उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर बालकिशन चौबे को मुखबिरों के माध्यम से वैवाहिक प्रस्ताव के साथ भेज दी.

नौगांव उप-पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) श्रीनाथ सिंह बघेल माधवी अग्निहोत्री के विचार से रोमांचित हुए और उन्होंने एसआई अतुल झा, मनोज यादव, एएसआई ज्ञान सिंह और तीन कांस्टेबल के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उन्हें कहा.

नौगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के गांव बिजोरी में गुरुवार को माधवी के साथ शादी की बातचीत करने के लिए बालकिशन को बुलाया गया. उसके आने के कुछ देर बाद ही माधवी ने इशारा किया और इससे पहले कि डाकू अपनी देसी पिस्तौल तक पहुंच पाता, पुलिस टीम ने उसे दबोचकर गिरफ्तार कर लिया.

उसे शुक्रवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×