ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP:अलीराजपुर में 4 लोगों की हत्या, प्रेमी जोड़े के घर से भागने से शुरू हुआ विवाद

दोनों ही परिवार ने अपने परंपरागत हथियार (फालिया) और लाठीयों से एक दूसरे पर हमला कर दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर में चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि लड़का-लड़की के घर से भागकर प्रेम विवाह का मामला पैसे और सामान के लेन देन से जुड़े विवाद पर जा पहुंचा, जहां लड़का और लड़की पक्ष के बीच खूनी संघर्ष शुरू हुआ. जिसमें दोनों पक्ष के दो-दो लोगों की हत्या कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ये मामला है अलीराजपुर जिले के चांदपुर थाने के बोकडिया गांव का है. करीब डेढ़ साल पहले इसी गांव के रहने वाला एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया. ये मामला पुलिस या कोर्ट के पास नहीं बल्कि समाजिक पंचायत में पहुंचा.

अलीराजपुर के एसपी बताते हैं कि दोनों के परिवारों की सामाजिक पंचायत के जरिए से पैसे के लेनदेन की बात चल रही थी. लड़की पक्ष ने दावा किया कि लड़की अपनी मां की चांदी भी ले गई है. चांदी वापस करने और पैसे के लेनदेन पर हुई सामाजिक पंचायत में दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने हथियार लेकर आ गए. अलीराजपुर का ये इलाका आदिवासी बाहुल्य है, ऐसे में इस तरह की पंचायत में हिंसा की खबरें पहले भी आती रही हैं.

इसी दौरान दोनों ही परिवार ने अपने परंपरागत हथियार (फालिया) और लाठियों से एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो लड़की पक्ष के हैं और दो लड़के पक्ष के. ये सभी लोग भिलाला समाज के हैं.

फिलहाल मामले को देखते हुए पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. मृतकों के शवों को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

0

भाजगंड प्रथा पर सवाल

अगर हम अकेले अलीराजपुर और झाबुआ जिलो की बात करें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुआ-अलीराजपुर जिलो में रूढ़िवादी भांजगड़ प्रथा जोरो पर होने से आज भी इस तरह के मौत का तांडव जारी है. इस क्षेत्र में 97 फीसदी आदिवासी रहते हैं. और यह जिला शिक्षा के क्षेत्र में आज भी पिछड़ा है. साथ ही यहां ऐसे मामलों में कानून का सहारा लेने की बजाय कई बार लोग पंचायत के फैसलों पर निर्भर होते हैं. लेकिन ऐसे पंचायतों में कई बार विवाद खूनी संघर्ष में बदल जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×