ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र : ISIS से लिंक के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार 

औरंगाबाद और ठाणे से की गईं गिरफ्तारियां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएस से संबंध रखने के आरोप में ठाणे और औरंगाबाद से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक समूह के सदस्य सभी नौ संदिग्ध आतंकवादियों को पिछले दो दिनों में एटीएस की टीमों ने पकड़ा है.

अधिकारी ने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर एटीएस ने कई सप्ताह तक नौ लोगों पर नजर रखी और उनके बारे में संबंधित सूचनाएं जुटाई. जब यह पता चला कि वे सक्रिय हो सकते हैं तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ATS ने इन इलाकों से की संदिग्धों की गिरफ्तारी

ठाणे के मुंब्रा शहर में अमृत नगर, कौसा, मोती बाग और अलमास कॉलोनी इलाकों और औरंगाबाद की कैसर कॉलोनी, राहत कॉलोनी और दमडी महल इलाकों में सोमवार को देर रात और मंगलवार को तड़के छापे मारने के बाद गिरफ्तारियां की गईं.

तलाशी के दौरान एटीएस के अधिकारियों ने इस ग्रुप से कुछ रसायन, तेजाब की बोतलें, धारदार चाकू, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और कुछ सिम कार्ड बरामद किए हैं.  

उन्होंने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) (आपराधिक षडयंत्र) और गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून और बॉम्बे पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दिसंबर में NIA ने 10 संदिग्धों को किया था गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिसंबर महीने में आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. एनआईए के दावे के मुताबिक, ये लोग कुछ राजनीतिक हस्तियों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के साथ-साथ दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ वाली जगहों पर आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

एनआईए ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 17 जगहों पर छापेमारी की जिसके बाद यह गिरफ्तारियां हुई. 17 जगहों में पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में छह जगह, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छह जगह, लखनऊ व हापुड़ में दो-दो जगह और मेरठ में एक जगह छापेमारी की गई.

एजेंसी ने 20 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×