ADVERTISEMENTREMOVE AD

धार:लड़की भगाने के शक में नाबालिग के गले में टायर डाल पीटा,पूरे गांव में घुमाया

इस पूरी घटना में लड़की और उसके परिजन बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. धार जिले के गंधवानी में एक नाबालिग लड़की और उसके घरवालों के हाथ पैर बांधे गए साथ ही उनके गले में गाड़ी का टायर भी डाला गया और पूरे गांव में घुमाया गया.

कंडी गांव में हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दिन दहाड़े हुई इस घटना का वीडियो तो बन गया, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.

क्या था पूरा मामला?

खबर के मुताबिक यह मामला आदिवासी बाहुल्य धार जिले के गंधवानी के कुंडी गांव का है. आरोपों के मुताबिक एक लड़का गांव की ही लड़की को भगा ले गया था. जिसे लड़की के परिजनों ने दोनों युवक-युवती को ढूंढ निकाला था. परिजनों को शक था कि नाबालिग बच्ची ने दोनों को भगाने में मदद की है. महज लड़की भगाने के शक में गांव के ही दबंगों ने उस परिवार को जमकर पीटा साथ ही नाबालिग समेत उसके घरवालों के हाथ पैर बांध गले में मोटरसाइकिल का टायर डालकर घंटों खड़ा रखा गया और पूरे गांव में घुमाया गया. यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर है.

जानकारी के मुताबिक कुंडी गांव की एक नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि "गांव के अनसिंह ने मुझे ओर मेरे पिता को बुलाकर कहा कि तुमने मेरी लड़की को भगाने में मदद की है. बहस होने पर अनसिंह ने मेरे हाथ पैर बांध कर कमरे में रात भर बंद रखा और डंडों से पिटाई की. साथ ही रात भर खड़ा रखा और अगली सुबह गले में टायर डालकर मुझे ओर मेरी बहन सहित परिजनों को लाठी डंडों से पिटा ओर गांव मे घुमाया गया.
0

तीनों आरोपी गिरफ्तार

इस पूरी घटना में लड़की और उसके घरवाले बुरी तरह से घायल हो गए हैं. अब बताया गया है कि इस घटना का वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

बरहाल मानवता को शर्मसार करने वाली जिले की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इसी तरह कई बार दबंगों द्वारा लोगों को प्रताड़ित करने के मामले सुर्खियों में आ चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×