उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 15 फरवरी को एक नामी चार्टर्ड अकाउंटेंट को सिर में दो गोली मारकर सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया. ये वारदात मझोला थाना इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस के बाहर की है. गोली लगने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट को अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
चार्टर्ड अकाउंटेंट की पहचान श्वेताभ तिवारी के रूप में हुई है. मुरादाबाद के रामगंगा बिहार क्षेत्र में रहने वाले श्वेताव शहर में बड़ा नाम थे.
मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया, "घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हम घटना की जांच कर रहे हैं. अभी तक घरवाले या कोई अन्य व्यक्ति ये नहीं बता पाया है कि घटना कैसे हुई और किसने की है. हम सभी से पूछताछ कर रहे हैं. हम सबूत जुटा रहे हैं. हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे." एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें अस्पताल ही मृत अवस्था में लाया गया था.
हत्या की सूचना मिलते ही एडीजी बरेली मुरादाबाद में पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. एडीजी प्रेमचंद्र मीणा ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे है. उन्होंने कहा, "अभी तफ्तीश जारी है. अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा."
वहीं, विधायक रितेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा, "श्वेताभ तिवारी शहर के प्रसिद्ध सीए थे. उनके ऑफिस के बाहर उनकी हत्या कर दी गई. एसएसपी और डीआईजी से मेरी बात हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)