ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद: टीचर पर 7वीं के बच्चे को बुरी तरह मारने का आरोप, ICU में इलाज जारी

Moradabad Crime: शिक्षक ने कहा कि केवल हाथ पकड़ा, बच्चे की मां ने कहा धक्का दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक 7वीं कक्षा के छात्र को स्कूल के शिक्षक द्वारा कथित पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. छात्र फिलहाल आईसीयू में भर्ती है. पुलिस जांच कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला मुरादाबाद जनपद की मझोला थाना इलाके का है. आरोप है कि आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के गणित के शिक्षक ने सातवीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई की जिसके बाद छात्र बेहोश हो गया और उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. डॉक्टरों का कहना है बच्चे के दिल के सॉफ्ट टिशु में इंजरी हुई है, जिसके चलते उसका उपचार ICU में किया जा रहा है.

बच्चे के परिवार वालों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित बच्चे की मां ने दावा किया कि जब इस घटना की शिकायत प्रिंसपल से की गई तो उन्होंने बदतमीजी से बात की. वहीं प्रिंसपल ने पिटाई के मामले में शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है.

पिटाई करने वाले शिक्षक पुष्कर चौहान का कहना है कि बच्चों को शरारत करने पर पहले डांटा था, इसके बाद उन्होंने बच्चे का हाथ पकड़ा तो वह गिर गया, और फिर वह घायल हो गया.

उधर बच्चे की मां का कहना है कि, "उसे पहले धक्का दिया जिससे वह दरवाजे से टकराया, फिर उसकी कॉलर पकड़ कर थप्पड़ मारे गए जिसके बाद वह बेहोश हो गया." वहीं बच्चे ने भी यही बताया कि उसे धक्का दिया गया, और थप्पड़ मारे गए.

मामले में जब एसपी सिटी से जानकारी ली गई तो एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि "एक शिक्षक द्वारा बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. बच्चे की हालात गंभीर नहीं है, उसका इलाज जारी है, जांच की जा रही है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×