ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के बिजनेसमैन जिगर ठक्कर ने कार में खुद को मारी गोली

बिल्डर ने साउथ मुंबई के मरीन ड्राइव में मरीन प्लाजा होटल के पास खुद को गोली मारी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में बिल्डर जिगर ठक्कर ने अपनी कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. 41 साल के बिल्डर ने मंगलवार शाम करीब सात बजे साउथ मुंबई के मरीन ड्राइव में मरीन प्लाजा होटल के पास खुद को गोली मारी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जिगर अपने ड्राइवर के साथ शाम को चेम्बूर से आए थे. होटल मरीन प्लाजा के सामने कार खड़ी की. पीछे की सीट पर बैठे ठक्कर ने अपने ड्राइवर को नीचे उतरने के लिए कहा. उसके बाद ठक्कर ने अपनी कनपटी में गोली मार ली.

गोली की आवाज सुनकर ड्राइवर ने कार में देखा. ठक्कर को खून से लथपथ देख वो चौंक गया. वो बिना समय बर्बाद किए तुरंत गाड़ी को नजदीकी अस्पताल ले गया. अधिकारियों ने सरकारी जीटी अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया. जीटी अस्पताल में डॉक्टरों ने ठक्कर को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारी, मुंबई

पुलिस अधिकारियों ने जिगर ठक्कर की लाइसेंसी रिवाल्वर और कार को जब्त कर लिया है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×