ADVERTISEMENTREMOVE AD

समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने नियुक्त किया अधिकारी

रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए NCB की टीम भी करेगी समीर वानखेड़े से पूछताछ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पुलिस ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए एक ACP दर्जे के अधिकारी मिलिंद खेतले को नियुक्त किया है. अब तक वानखेड़े के खिलाफ जितनी भी शिकायतें आई हैं, उनको क्लब करके मामले की जांच होगी.

हालांकि, मुंबई पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है, सिर्फ लिखित शिकायत प्राप्त हुई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

समीर वानखड़े के खिलाफ अब तक मुंबई के चार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है, जिसमें से एक शिकायत पंच प्रभाकर सेल ने एफिडेविट द्वारा की है. प्रभाकर ने समीर वानखेड़े पर क्रूज ड्रग्स मामले में उगाही के आरोप लगाए थे. इस मामले में सहार पुलिस स्टेशन में प्रभाकर का बयान दर्ज किया गया है, तो वहीं एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े और किरण गोसावी समेत चार लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.

वानखेड़े से पूछताछ करेगी NCB की टीम

इस बीच, वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए NCB के विजिलेंस विभाग से पांच सदस्यीय टीम 27 अक्टूबर को मुंबई का दौरा करेगी. आर्यन खान के खिलाफ NCB मामले में एक गवाह द्वारा वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत के आरोप लगाए जाने के बाद एजेंसी ने सतर्कता जांच के आदेश दिए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में वानखेड़े के साथ ही मामले में सामने आए गवाह प्रभाकर सेल और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी.

वानखेड़े 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में NCB के महानिदेशक एस. एन. प्रधान से मिलने के लिए एनसीबी मुख्यालय पहुंचे थे.

वानखेड़े पर लगे कई गंभीर आरोप

प्रभाकर सेल ने कथित प्राइवेट इंवेस्टिगेटर केपी गोसावी का बॉडीगार्ड होने का दावा किया है, जिसे आर्यन खान के साथ वायरल सेल्फी में देखा गया था. सेल ने दावा किया कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ रुपये के सौदे के बारे में बातचीत सुनी. प्रभाकर सेल ने वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.

समीर वानखेड़े NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के भी लगातार निशाने पर हैं. मलिक ने 26 अक्टूबर को आरोप लगाया था कि NCB के एक कर्मचारी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर बताया है कि समीर वानखेड़े और उनकी टीम लोगों के घरों में तलाशी के दौरान ड्रग्स रखकर झूठे केस बनाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×