ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फनगर: मौलवी के साथ मारपीट,जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाने का आरोप

मुजफ्फरनगर जिले में एक मौलवी की दाढ़ी खींचने और उसे जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने की घटना सामने आई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक मौलवी की दाढ़ी खींचने और उसे जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगाने की घटना सामने आई है. इस मामले में 12 युवाओं को नामजद किया गया है. पुलिस ने रविवार को पुलिस ने रविवार को इस बात की सूचना दी. मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि पहली नजर में मामला मारपीट का लग रहा है. उन्होंने कहा कि मौलवी इमाम इमलाक-उर-रहमान की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौलवी का आरोप क्या है?

मौलवी के मुताबिक, वो शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था, तभी कुछ युवाओं के एक समूह ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की. उन्होंने उसकी दाढ़ी खींची और उसे 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा. उन्होंने मौलवी से कहा कि गांव में एंट्री करने से पहले उसे अपनी दाढ़ी कटवानी होगी. मामले में चार लोगों क्रांति सिंह, आदित्य शुक्ला, कमल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

हाल ही में, जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगवाने और पिटाई के अलग-अलग मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्नाव जिले के एक मदरसे के छात्रों ने कुछ लोगों पर जबरन 'जय श्री राम' बुलवाने का आरोप लगाया था. बाद में, राज्य सरकार ने इस बात से इनकार किया कि छात्रों को धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा गया था, हालांकि उसने स्वीकार किया कि छात्रों के साथ मारपीट की गई थी.

29 जून को कानपुर के बर्रा इलाके के एक मुस्लिम किशोर ने आरोप लगाया था कि 'जय श्री राम' का नारा न लगाने पर उसकी पिटाई की गई. पीड़ित के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने ताज को घर से कुछ 100 मीटर पहले रोक लिया और टोपी पहनने पर सवाल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×