ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: बेटी ने प्रेमी के खिलाफ बयान देने से किया था इनकार, हत्या के बाद मां-बाप गिरफ्तार

मजफ्फरनगर: मृतक युवती गर्भवती थी और जिससे वह प्रेम करती थी उसे युवती के माता-पिता ने जेल भिजवा दिया था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक 19 वर्षीय युवती की लाश बोरे में से मिली है, पुलिस के अनुसार, बोरे से बरामद की गई लाश नदी में से मिली है. युवती का जब शव बरामद हुआ तब पता चला कि वह गर्भवती थी. पुलिस का आरोप है कि लड़की के हत्या खुद उसके मां-बाप ने ही की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल मामला शाहपुर थाने के गोयला गांव का है, जहां माता-पिता पर अपनी 19 वर्षीय बेटी की गला दबाकर घर में हत्या करने का आरोप है. कथित तौर पर इसके बाद आरोपी माता कुसुम और पिता बिजेंदर ने बेटी के शव को ठिकाने पर लगाने के लिए शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर काली नदी में फेंक दिया.

जब गांव प्रधान ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत थाने में की तो पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद दोनों आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि शव को बोरे में बांध कर काली नदी में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने बरामद किए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
0

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

कुलदीप कुमार सिंह (एसपी ट्रैफिक मुजफ्फरनगर) ने बताया कि, कुछ समय पहले 19 वर्षीय लड़की मेरठ निवासी प्रेमी के साथ घर से चली गई थी, जिसके बाद परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को बहला फुसलाकर कर ले जाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

उन्होंने आगे दावा किया कि, इसी बीच मृतक युवती गर्भवती हो गई जिसके बाद प्रेमिका ने अपने परिवार से अलग हटकर कोर्ट में अपने प्रेमी के पक्ष में गवाही देने का मन बनाया. इसकी वजह से लड़की और माता-पिता में झगड़ा हो गया था. प्रेमी के पक्ष में गवाही देने की बात माता-पिता को ठीक नहीं लगी और इसी के चलते, बदनामी के डर से उन्होंने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.

अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए दोनों आरोपी पिता बिजेंदर और माता कुसुम को गिरफ्तार कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×