ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव केस: PNB को वसूली की पहली किश्त के तौर पर US से मिले 24 करोड़

इंटरपोल ने नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीरव मोदी धोखाधड़ी केस में पंजाब नेशनल बैंक को थोड़ी राहत जरूर मिली है. बैंक ने कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय को बताया है कि उसे अमेरिका से इस केस में वसूली की पहली किश्त के तौर पर करीब 24 करोड़ हासिल हुए हैं. बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ भारतीय एजेंसियों ने लगातार शिकंजा कसा है. जिसके बाद उसे लंदन में गिरफ्तार किया गया और उस पर मुकदमा चल रहा है. भारत लगातार लंदन की कोर्ट में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है. लेकिन हर बार वो कानूनी दांव-पेच का इस्तेमाल कर बच निकलता है.

हालांकि, नीरव मोदी की करोड़ों की संपत्ति को अब तक नीलाम कर दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी महंगी पेंटिंग्स, घड़ियों, कारों और ज्वैलरी समेत तमाम तरह की चीजों को नीलाम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव की पत्नी के खिला रेड कॉर्नर नोटिस

इससे पहले खबर आई कि इंटरपोल ने नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की जांच के बाद जारी किया गया है. बता दें कि भगौड़े नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक हैं. लेकिन अब इंटरपोल के इस नोटिस के बाद अमी मोदी के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू हो सकती है.

इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस एक इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट की तरह होता है, जिससे किसी भी आरोपी को दूसरे देशों में गिरफ्तार किया जा सकता है. अमी मोदी के खिलाफ पिछले साल ईडी ने मामला दर्ज किया था. जब नीरव मोदी के अमेरिका में करोड़ों रुपये के फ्लैट्स का खुलासा हुआ था. बताया गया कि इसमें नीरव मोदी की पत्नी की भी बड़ी हिस्सेदारी है. इससे पहले नीरव मोदी, उनकी बहन और उनके भाई के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×