ADVERTISEMENTREMOVE AD

Noida: फर्जी MBBS डिग्री से चलाया IVF सेंटर, महिला की मौत के बाद डॉक्टर गिरफ्तार

एक महिला की मौत के बाद पुलिस ने इस सेंटर की जांच शुरू की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के नोएडा में फर्जी एमबीबीएस की डिग्री के आधार पर आईवीएफ सेंटर (IVF Centre) चलाने का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा पुलिस ने सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर प्रियरंजन ठाकुर को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया. डॉक्टर जिस MBBS डिग्री के आधार पर इस सेंटर का संचालन कर रहा था, पुलिस जांच में वो फर्जी मिली है. एक महिला की मौत के बाद पुलिस ने इस सेंटर की जांच शुरू की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोमा में गई महिला, एक हफ्ते बाद मौत

बिसरख थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया, "गाजियाबाद के वसुंधरा की रहने वालीं ललिता 19 अगस्त 2022 को नोएडा के इको विलेज-2 में स्थित IVF Creation World सेंटर में इलाज के लिए आई थीं. ललिता का प्रेगनेंसी से जुड़ा इलाज पिछले दो महीने से इसी सेंटर पर चल रहा था. 19 अगस्त को ललिता कोमा में चली गईं. परिजनों ने उसे बिसरख में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया. 26 अगस्त को उपचार के दौरान ललिता की मौत हो गई. पुलिस ने इस केस में IVF सेंटर के एमडी प्रियरंजन ठाकुर के खिलाफ IPC सेक्शन-304 का केस दर्ज किया और छानबीन शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस ने डॉक्टर से उनकी डिग्री मांगी. डॉक्टर ने एमबीबीएस की डिग्री दिखाई, जिस पर साल 2005 में भूपेंद्र नारायण यूनिवर्सिटी लालूनगर, मधोपुरा (बिहार) लिखा हुआ था.

पुलिस ने जांच के लिए डिग्री को यूनिवर्सिटी भेजा तो ये डिग्री फर्जी पाई गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि फर्जी डिग्री के मामले में डॉक्टर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है. फर्जी डॉक्टर के खिलाफ IPC सेक्शन - 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×