ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीमा का पैसा परिवार को मिले, इसलिए फाइनेंसर ने करवायी खुद की हत्या

फाइनेंसर खारोल ने पिछले महीने एक निजी बैंक से खुद का 50 लाख रुपए का बीमा करवाया था और पहली किस्त भर दी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक फाइनेंसर के खुद की हत्या करवा दी. पुलिस के मुकाबिक, फाइनेंसर ने ये कदम इसलिए उठाया ताकि बीमा के 50 लाख रुपए परिवार को मिल जाए. हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो लोगों ने पुलिस को ये जानकारी दी.

पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया, ‘‘38 साल के बलबीर खारोल ने कई लोगों को कुल 20 लाख रुपए उधार दिए थे. उधार दी गई रकम वह वसूल नहीं कर पा रहा था. पिछले छह महीनों से ब्याज और मूल रकम नहीं मिलने से वह परेशान था.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइनेंसर खारोल ने पिछले महीने एक निजी बैंक से खुद का 50 लाख रुपए का बीमा करवाया था और पहली किस्त भर दी थी. पुलिस ने खारोल के मोबाइल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

मृतक फाइनेंसर बलबीर खारोल ने अपनी हत्या करवाने की साजिश रची ताकि उसके परिवार वालों को बीमा की राशि मिल जाए. उसने राजवीर सिंह और सुनील यादव को 80 हजार रुपए में अपनी हत्या की सुपारी दी थी. 2 सितंबर की रात आरोपियों ने मंगरोप पुलिस थाना क्षेत्र में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
हरेंद्र महावर, पुलिस ऑफिसर, भीलवाड़ा

पुलिस ऑफिसर ने बताया, ‘‘शुरू में बलबीर दुर्घटना के जरिए खुदकुशी का विचार कर रहा था, लेकिन उसे डर था कि दुर्घटना में उसकी मौत होगी या नहीं, जिसके बाद उसने खुद की हत्या करवाने की साजिश रची.’’

योजना के मुताबिक बलबीर ने खुद की हत्या के लिए दो सितंबर को 10 हजार रुपए अग्रिम पेशगी दी और बाकी पैसा अपनी जेब में रख लिया. बलबीर दोनों आरोपियों के साथ एक सुनसान इलाके में गया और अपने दोनों पैर एक रस्सी से बांध लिए. फिर आरोपी सुनील ने उसके दोनों हाथ बांधे और आरोपी राजवीर ने उसका गला घोट दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×