ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan: कोटा के थाने में चोरी, अलमारी से जेवरात और नकदी पार- FIR दर्ज

मामला कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने की है, जहां ASI ने अलमारी में जेवरात और नकदी रखी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के गुमानपुरा थाने में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. थाने की अलमारी में रखे जेवरात और नकदी पार हो गए, जिसके बाद FIR दर्ज करवाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व सब-इंस्पेक्टर रामकरण नागर की ओर से दर्ज करवाई गई FIR के मुताबिक, उन्होंने इस साल अप्रैल में अपनी मृत पत्नी के गहने और नकदी को गुमानपुरा पुलिस थाने की एक अलमारी में रखा था. 16 जुलाई को जब उन्होंने अलमारी खोली तो जेवर और नकदी गायब थे.

'शिकायत के लिए दर-दर भटकना पड़ा'

पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया कि उन्हें मामला दर्ज कराने के लिए डेढ़ महीने तक दर-दर भटकना पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनकी शिकायत को 'अनदेखा' कर दिया.

रामकरण ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने थाने के अलमारी में 9.85 लाख रुपये के जेवर और 1.50 लाख रुपये नकद रखे थे. इस मामले में उन्होंने कमरे की रखवाली करने वाले पुलिसकर्मियों पर शक जताया है.

वहीं डीएसपी अंकित जैन ने पूर्व सब-इंस्पेक्टर के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई देरी नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामला दो दिन पहले ही हमारे संज्ञान में आया था और उसी के अनुसार FIR दर्ज किया गया है.

पुलिसकर्मियों पर जताया शक

पूर्व उप निरीक्षक ने इस मामले में थाने में तैनात आठ से 10 पुलिसकर्मियों की भूमिका पर संदेह जताया है. बहरहाल, मामला सामने आने के बाद से थाने की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. इसके साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस की नाक के नीचे से चोरी की इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×