अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में बिहार के अररिया जिले से 21 वर्षीय एक युवक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम इंतेखाब आलम है जबकि उसने 112 पर कॉल करके कथित तौर पर धमकी दी थी कि वह दाऊद गैंग से छोटा शकील बोल रहा है और वह राम मंदिर को उड़ा देगा. आरोपी इंतेखाब को शनिवार, 20 जुलाई की देर रात पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कलियागंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार युवक ने 19 जनवरी को 112 नंबर डायल किया था. इस नंबर पर नागरिक इमरजेंसी सहायता मांगते हैं. उसने कॉल में दावा किया था कि उसका नाम छोटा शकील है और वह दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी है.
मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए पलासी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया गया है और पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया.
"आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है"
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि धमकी का कॉल मिलते ही साइबर सेल को तुरंत इसकी जानकारी दी गई. साइबर सेल के जांच में पता चला कि युवक ने जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया था वह उसके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है.
आरोपी इंतेखाब आलम ने फोन पर कहा था कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर को उड़ा देगा. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी गई. लेकिन त्वरित जांच के बाद पता चला कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. बल्कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है.अशोक कुमार सिंह, एसपी अररिया
छह घंटे के भीतर हुई गिरफ्तारी
अररिया पुलिस ने इस घटना पर प्रेस रीलीज जारी करते हुए कहा, दिनांक 19 जनवरी की शाम को एक युवक ने इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर कहा था कि वह दाउद इब्राहिम गैंग का आतंकवादी है. और उसने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उसे छह घंटे के भीतर गिरफ्तार किया. और उसकी कॉल डिटेल को साइबर सेल द्वारा जांच किया गया. जांच में पता चला कि आलम ने जिस नंबर पर कॉल किया था. वह उसके पिता मोहम्मद जमालुद्दीन के नाम पर रजिस्टर्ड है.
गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. इसको लेकर पूरी अयोध्या छावनी में तब्दील हो चुकी है. सुरक्षा तैयारी से जुड़े डिटेल्स जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)