JSW ग्रुप के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) के खिलाफ कथित रेप मामले में FIR दर्ज की गई है. मुंबई की एक महिला डॉक्टर ने 64 वर्षीय सज्जन जिंदल के खिलाफ बुधवार, 13 दिसंबर को बांद्रा कुर्ला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, इस साल फरवरी में महिला अपनी शिकायत लेकर पहली बार बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) पुलिस स्टेशन गई थी और जिंदल पर रेप का आरोप लगाया था.
हालांकि, पुलिस द्वारा कथित तौर पर उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं देने के बाद महिला ने वकील रिजवान मर्चेंट और गायत्री गोखले के जरिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद FIR दर्ज की गई है.
जिंदल ने आरोपों को नकारा
रविवार को एक बयान में, जिंदल ने आरोपों को "झूठा और निराधार" बताया है. जिंदल के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “सज्जन जिंदल इन झूठे और निराधार आरोपों से इनकार करते हैं. वह जांच में पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चूंकि जांच जारी है, हम इस स्तर पर आगे टिप्पणी करने से बचेंगे. हम आपसे परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं."
क्या है पूरा मामला?
महिला की शिकायत के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात 8 अक्टूबर, 2021 को दुबई में खेले जा रहे IPL मैच के दौरान हुई थी. दोनों स्टेडियम के VIP बॉक्स में पहली बार मिले थे. इसके बाद दोनों ने अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स एक-दूसरे के साथ शेयर किए और व्हाट्सएप पर चैट करना शुरू कर दिया.
महिला ने बताया कि दिसंबर 2021 में वह एक कार्यक्रम के लिए जयपुर गई थी, जहां उनकी दोबारा जिंदल से मुलाकात हुई. सर्वाइवर के मुताबिक जिंदल ने कथित तौर पर उनके साथ सहज होने की कोशिश की, उन्हें 'बेब', 'बेबी' जैसे शब्दों से बुलाया और सार्वजनिक स्थान पर मिलने के उनके सुझाव के बावजूद होटल में मिलने पर जोर दिया.
महिला की शिकायत के मुताबिक, जिंदल ने अपने रोमांटिक झुकाव का प्रदर्शन किया, उन्हें होटल के कमरे में पूरी गोपनीयता का आश्वासन दिया और अपना क्रेडिट कार्ड भी देने की पेशकश की, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.
"24 दिसंबर, 2021 को जिंदल ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक पांच सितारा होटल में एक सूट (रूम) बुक किया. वे मिले और जिंदल ने कथित तौर पर अपनी वैवाहिक समस्याएं उन्हें बताई, फिर कथित तौर पर सर्वाइवर को गले लगाया और उसे किस करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने मना कर दिया."महिला की शिकायत के मुताबिक
बाद में, जिंदल ने कथित तौर पर महिला को कुछ तस्वीरें भेजने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद जिंदल ने उन्हें बंगला, कार और बिजनेस में मदद की पेशकश की.
"ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया"
महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि, "जब उन्होंने अपने रिश्ते को रजिस्टर करके कानूनी रिश्ता बनाने की मांग की, तो जिंदल समूह के मुखिया ने सामाजिक मानदंडों का हवाला देते हुए इनकार कर दिया. फिर उन्होंने प्रस्ताव दिया कि वे विदेश में 'पति और पत्नी' के रूप में रह सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया."
आरोप है कि बीकेसी स्थित ऑफिस में कुछ और मीटिंग के बाद, जिंदल ने कथित तौर महिला को ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया.
महिला डॉक्टर ने कहा कि वह उनके आचरण से आहत महसूस कर रही थी, यौन शोषण के कारण उन्हें बहुत मानसिक और भावनात्मक पीड़ा हुई. फरवरी में वो शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने भी गई थीं, इसके बाद आरोपी ने उन्हें मामला वापस लेने के लिए पैसों की पेशकश भी की.
जिंदल के खिलाफ धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
(इनपुट- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)