ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: पति पर तकिए से मुंह दबाकर SDM की हत्या का आरोप, पुलिस ने क्या खुलासा किया?

SDM Nisha Napit murder: डॉक्टर ने बताया कि एसडीएम को उनकी मृत्यु के चार से पांच घंटे बाद अस्पताल लाया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

SDM Nisha Napit Murder: 29 जनवरी को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाहपुर SDM की मौत मामले में पुलिस ने हैरानकरनेवाला खुलासा किया है. बालाघाट DIG ने बताया कि एसडीएम निशा नापित की हत्या उनके पति ने की है. पुलिस ने SDM के पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की धारा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरी घटना क्या?

रविवार यानी 28 जनवरी को डिंडोरी जिले के शाहपुर अनुभाग की SDM निशा नापित की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना पर कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे और सोमवार यानी 30 जनवरी को मृतक एसडीएम का पोस्टमार्टम कराया गया.

पति मनीष ने शुरू में पुलिस को बताया कि निशा उपवास कर रही थी और फल खाने के बाद वह बीमार पड़ गई. उन्होंने यह भी कहा कि जब निशा की नाक से खून बह रहा था तो वह उसे अस्पताल ले गए, जिसके बाद कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई.

एसडीएम का शरीर नीला पड़ता देख पुलिस को संदेह हुआ कि यह हत्या का मामला है.

पुलिस अधीक्षक (SP) अखिल पटेल ने कहा...

“हमारे संदेह के बाद, डॉक्टर ने हमें बताया कि एसडीएम को उनकी मृत्यु के चार से पांच घंटे बाद अस्पताल लाया गया था. पुलिस ने तुरंत घर को सील कर दिया और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने सबूत जुटाए. मनीष शर्मा ने एसडीएम की मौत के बाद कपड़े और तकिए के कवर धोए थे.''

एसडीएम की बहन की शिकायत के बाद पुलिस ने मनीष को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

 "नॉमिनी में दर्ज करवाना चाहता था नाम"- DIG ने क्या खुलासा किया?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीआईजी बालघाट ने बताया "एक दुखद घटना हुई है, जिसमें शाहपुर एसडीएम निशा नापित शर्मा की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई थी. डिंडोरी पुलिस ने एसडीएम की मौत का खुलासा एसपी के नेतृत्व में किया है."

आगे बोलते हुए डीआईजी ने कहा, SDM निशा नापित शर्मा की शादी साल 2020 में ग्वालियर निवासी मनीष शर्मा से हुई थी. तभी से उनका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण था, क्योंकि उनका पति मनीष लगातार उन्हें प्रताड़ित करता था और उनकी सर्विस बुक सहित बैंक खाते और अन्य जगह नॉमिनेशन में अपना नाम दर्ज कराना चाहता था. वे पति पर भरोसा भी नही करती थी, इसलिए लगातार उसे टालती रही. कुछ दिन पहले ही मनीष यहां आया था.

"किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने एसडीएम निशा नापित की तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने की भी भरपूर कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने 24 घंटे में ही इसका खुलासा कर दिया. आरोपी के विरुद्ध हत्या की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है."
डीआईजी बालघाट

(इनपुट- अब्दुल वसीम अंसारी, एमपी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×