ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pune: गैंगस्टर शरद मोहोल की गोली मारकर हत्या, उसके गैंग के ही सदस्यों पर आरोप

Gangster Sharad Mohol Death: पुलिस अधिकारी ने कहा, एक गोली उनकी छाती में लगी और दो गोलियां दाहिने कंधे में लगीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गैंगस्टर शरद मोहोल की शुक्रवार (5 जनवरी) को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि उसके ही गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया मामले में पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन और पांच राउंड गोलियां जब्त की गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहोल को लगी तीन गोली

5 जनवरी दोपहर करीब डेढ़ बजे कोथरुड के सुतारदारा इलाके में तीन से चार हमलावरों ने 40 वर्षीय मोहोल पर नजदीक से गोलियां मार दी. पुलिस अधिकारी ने कहा, एक गोली उनकी छाती में लगी और दो गोलियां दाहिने कंधे में लगीं.

अधिकारी ने बताया कि कोथरुड के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मोहोल पर हत्या और डकैती समेत कई मामले दर्ज

मोहोल पर हत्या और डकैती समेत कई मामले दर्ज थे. वह यहां यरवदा जेल के अंदर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी की हत्या से संबंधित मामले में आरोपी थे, लेकिन उन्हें बरी कर दिया गया था.

अधिकारी ने कहा कि उसके गिरोह के भीतर जमीन और पैसे को लेकर विवाद के कारण उसकी हत्या होने का संदेह है.

'हमारी सरकार जानती है ऐसे तत्वों से कैसे निपटना है'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि यह कोई गैंगवार नहीं था क्योंकि मोहोल को उसके ही सहयोगियों ने मार डाला था.

चूंकि हमारी सरकार जानती है कि ऐसे कुख्यात तत्वों से कैसे निपटना है, इसलिए कोई भी गैंगवार में शामिल होने की हिम्मत नहीं करता.
देवेंद्र फड़नवीस, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत नौ टीमें गठित की गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×