ADVERTISEMENTREMOVE AD

आफताब को कड़ी सुरक्षा के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए FSL रोहिणी लाया गया

आफताब को कड़ी सुरक्षा के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एफएसएल रोहिणी लाया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की जघन्य हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पर हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के एक दिन बाद, दिल्ली पुलिस उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में ले आई।

सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान एफएसएल कार्यालय के बाहर तैनात थे।

सोमवार की शाम करीब 6 बजकर 44 मिनट पर तलवार लिए लोगों के एक समूह ने उस वैन में घुसने की कोशिश की जिसमें आपताब को ले जाया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया एक पुलिसकर्मी ने हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए उन पर बंदूक भी तान दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लोगों को आफताब को ले जा रही वैन का पीछा करते हुए देखा जा सकता है, जो आफताब पर हमला करने के लिए वैन के पिछले दरवाजे को खोलने का प्रयास कर रहे थे, हालांकि वैन में बैठे पुलिसकर्मी ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।

पुलिस ने गुरुग्राम निवासी कुलदीप ठाकुर और निगम गुर्जर दोनों को हिरासत में लिया था और प्रशांत विहार थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।

एफएसएल के अधिकारियों ने आफताब का सोमवार को करीब सात घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट किया।

एफएसएल के उप निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा, नार्को टेस्ट की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×